- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विद्यार्थियों को एनएसएस में सामाजिक...
Panna News: विद्यार्थियों को एनएसएस में सामाजिक जीवन की मिलती है सीख: कलेक्टर

- विद्यार्थियों को एनएसएस में सामाजिक जीवन की मिलती है सीख: कलेक्टर
- राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर लक्ष्मीपुर में सम्पन्न
Panna News: शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाईयों का संयुक्त सात दिवसीय शिविर ग्राम लक्ष्मीपुर में १६ मार्च से आरंभ होकर २२ मार्च २०२५ को सम्पन्न हो गया। शिविर का समापन पन्ना जिले के कलेेक्टर सुरेश कुमार के मुख्य आतिथ्य तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना शिव प्रताप सिंह बघेल के विशिष्ट आतिथ्य तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में हुआ। एनएसएस के शिविरार्थी छात्र-छात्राओं तथा उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए पन्ना कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना से विद्यार्थियों को सामाजिक जीवन की शिक्षा प्राप्त होती है। दूसरे के व्यक्तित्व को प्राथमिकता देना राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय वाक्य है। एसडीओपी पन्ना ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से विद्यार्थी अनुशासित होकर राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए प्रेरित होते है। महाविद्यालय प्राचार्य श्री परमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से एनएसएस के विद्यार्थियों को अनुभव प्राप्त हुआ।
उससे विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, प्रबंधन, सकारात्मकता, अनुशासन कर्तव्य बोध और मानवीय गुणों की ऊर्जा प्राप्त हुई है और यह न केवल उनके जीवन में उन्हें विकास के लिए अग्रेसर करेगा अपितु भविष्य में उनके कार्याे से समाज को लाभ प्राप्त होगा। शिविर के समापन के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शुक्ला ने शिविर का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए बताया कि आयोजित शिविर के दौरान परियोजना कार्य अंतर्गत परिसर की स्वच्छता एवं पर्यावरण स्वच्छता ग्राम लक्ष्मीपुर के तालाब में स्वच्छता अभियान अंतर्गत पन्नी पाउच, पालीथीन तथा पूजन सामगी के अवशेष को हटकार जल प्रदूषक पौघें की सफाई कर स्थानीय लोगो जल संराक्ष का संदेश दिया गया।
ग्राम पंचायत की शैक्षिक व आर्थिक स्थिति का विद्यार्थियो द्वारा सर्वेक्षण किया गया। बेटी-बचाओ बेटी पढाओ, मतदाता जारूकता बाल विवाह रोकने जागरूकता के अंतर्गत रैली, नुक्कड नाटक सहित अन्य संस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। शिविर में बौद्धिक चर्चा में आमंत्रित अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। समापन कार्यक्रम के अवसर पर विद्यार्थियो के विभिन्न दलों ने रोज लोक गीत सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। समापन कार्यक्रम का संचालन डी.पी. कुशवाहा, आभार प्रदर्शन डॉ. पियूषा शर्मा द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम में लक्ष्मीपुर सरपंच मानस स्थली के संचालक बजरंग तिवारी तथा अनेक ग्रामीण व सैकड़ों शिविरार्थी उपस्थित रहे।
Created On :   24 March 2025 12:36 PM IST