- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ...
Panna News: पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया पुलिस थानों और चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण

- पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने किया पुलिस थानों और चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण
- देर रात पहुंचकर लिया विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा
Panna News: पुलिस महानिदेशक द्वारा प्रदेश के समस्त जिलों के पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने जिले के थाना और पुलिस चौकियों का निरीक्षण करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में २२-२३ मार्च की दरम्यिानी रात्रि पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा द्वारा मड़ला थाना का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर का निरीक्षण करने के साथ ही परिसर की साफ-सफाई, मालखाने, रिकार्ड रूम, जरायम रजिस्टर, सीसीटीव्ही कैमरों की स्थिति एवं थाना में रखे बलवा ड्रिल सामग्री की उपलब्धता जैसे बॉडीगार्ड, हेलमेट, जाली, लाठी आदि का भी सघन निरीक्षण किया।
ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व जवानों सहित रात्रिकालीन गश्त में संलग्न अधिकारियों व कर्मचारियों से चर्चा की गई। जहां भी आवश्यक है वहां थाना प्रभारी को आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले थाना व चौकियों का निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर एसडीओपी पन्ना एस.पी.एस. बघेल द्वारा थाना देवेन्द्रनगर, चौकी ककरहटी एवं बराछ, एसडीओपी पवई राजेन्द्र मोहन दुबे द्वारा थाना पवई, एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार द्वारा थाना अमानगंज, चौकी महेवा एवं एसडीओपी अजयगढ द्वारा थाना धरमपुर, अजयगढ एवं चौकी नरदहा का २२-२३ मार्च २०२५ की दरिम्यानी रात्रि में औचक निरीक्षण कर थाना की व्यवस्थाओं का जायला लिया गया एवं ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व पुलिस जवानों से चर्चा की गई।
Created On :   24 March 2025 12:19 PM IST