Panna News: मामूली सी बात के वाद-विवाद पर आपस में हुई मारपीट

मामूली सी बात के वाद-विवाद पर आपस में हुई मारपीट
  • पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पेकनपुर
  • मामूली सी बात के वाद-विवाद पर आपस में हुई मारपीट

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पेकनपुरमें मामूली सी बात के वाद-विवाद में एक ३५ वर्षीय युवक के साथ डण्डे से मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। घटना विवाद को लेकर फरियादी राकेश पिता रामेश्वर लोध उम्र ३५ वर्ष ने रिपोर्ट करते हुए थाने में बताया कि दिनांक २१ अप्रैल को अपने घर के बाहर चारपाई में वह रामकरन व छोटू लोध के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था तभी गांव का विनय उर्फ पप्पू लोध पिता जयपाल लोध एवं अरविन्द लोध सडक़ में खडे होकर जोर-जोर से हंसी मजाक कर रहे थे तो मेरे द्वारा विनय उर्फ पप्पू विनोद से कहा कि तुुम लोग दूर जाकर बातचीत करो बस इतनी सी बात पर विनय उर्फ पप्पू लोध विवाद करते हुए गालियां देने लगा मना किया तो बारी के पास डण्डा उठाकर डण्डे से मारपीट की गई जिससे मुझे चोटे आई। आरोपी विनय उर्फ पप्पू लोध कह रहा था कि अगर दोबारा हंसी मजाक करने से मना किया तो जान से खत्म कर दूंगा। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी विनय उर्फ पप्पू लोध के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत प्रकरण दर्ज करके विवेचना में लिया गया है।

Created On :   23 April 2025 6:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story