Panna News: राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम
  • मध्य प्रदेश आयुष विभाग संचालनालय भोपाल के निर्देश
  • राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में आयुष विभाग द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम

Panna News: मध्य प्रदेश आयुष विभाग संचालनालय भोपाल के निर्देश तथा जिला आयुष अधिकारी आर.के.वर्मा के मार्गदर्शन में धन्वन्तरी जयंती एवं नौंवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार टीम पर तैयार कार्य योजना अनुसार आयुष विंग पन्ना द्वारा दिनांक १८ अक्टूबर २०२४ को आयुर्वेद एवं महिला स्वास्थ्य गतिविधि एवं दिनांक २१ अक्टूबर २०२४ को आयुर्वेद एवं कार्य स्थल पर स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन किया गया। कार्य योजना अंतर्गत दिनांक २३ अक्टूबर २०२४ को आयुष विंग पन्ना द्वारा शासकीय हाई स्कूल कुंजवन में आयुर्वेद नवाचार एवं उद्यामिता गतिविधि व विद्याथियो के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद गतिविधि के आयोजन हेतु स्वास्थ्य परीक्षण व चिकित्सा शिविर लगा गया जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य स्टॉफ को आयुर्वेद में व्यवसायिक अवसरों व उद्यमशील मानसिकता को समझाया गया तथा आयुर्वेद के लाभ, आहार-विहार, दिनचार्य, ऋतुचर्या, योग आदि के बारे में बताया गया तथा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क औषाधियां वितरित की गई।

यह भी पढ़े -वनभूमि आडे आ रही गरीबों के प्रधानमंत्री आवास निर्माण में, गुनौर जनपद पंचायत की बिलघाडी के मजरा राजापुर का मामला

छात्रों को योगाभ्यास कराया गया एवं उनके लाभ बताये। शिविर के साथ एक पेड़ माँ के नाम गतिविधि के अंतर्गत आयुष विभाग की ओर से विद्यालय में पौध रोपण भी किया गया। आयोजित शिविर में पुरूष, महिला, छात्र-छात्राओं के साथ १४५ रोगियों को लाभ दिया गया। शिविर में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.अभिलाष द्विवेदी व आयुष स्टाफ धर्म लक्ष्मी अहिरवार, रामदत्त मिश्रा, रामकेश ने सेवायें दी। आयोजि कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य सुनील पाण्डेय व विद्यालय स्टाफ का सरहानीय सहयोग रहा।

यह भी पढ़े -शिक्षक की अनूठी पहल, 25 अक्टूबर को चलो अमीरी की ओर निबंध प्रतियोगिता

Created On :   25 Oct 2024 6:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story