Panna News: भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर अमानगंज में कार्यक्रम आयोजित

भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर अमानगंज में कार्यक्रम आयोजित
  • भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर अमानगंज में कार्यक्रम आयोजित
  • सर्व आदिवासी समाज व एकलव्य सेना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित होगा कार्यक्रम

Panna News: सर्व आदिवासी समाज व एकलव्य सेना जिला ईकाई पन्ना के संयुक्त तत्वाधान में भगवान बिरसा मुण्ड की जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। एकलव्य सेना पन्ना के जिलाध्यक्ष जयराम यादव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बडे धूमधाम से समस्त आदिवासी सामाजिक संगठनों की सहभागिता से भगवान बिरसा मुण्डा जी की जयंती के अवसर पर अमान सिंह स्टेडियम में समारोह आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह में आदिवासी समुदाय की संस्कृति में पारंपरिक वेशभूषा, वाद्य यंत्र, नृत्य के साथ अमानगंज में प्रात: ११ बजे से शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए विशाल चल समारोह के रूप में प्रारंभ होगी तत्श्चात मंचीय कार्यक्रम अमान सिंह स्टेडियम अमानगंज में सम्पन्न एवं समापन होगा तथा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के संबध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जायेगा।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने जरूआपुर उप स्वास्थ्य केन्द्र का किया निरीक्षण

Created On :   14 Nov 2024 5:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story