Panna News: फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन

फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन
  • फुटपाथ में लगने वाली दुकानों को हटवाने प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन ने दिया आवेदन

Panna News: अजयगढ के जय स्त्म चौक पर दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को सुबह लगभग ०8 बजे एक्सेस पब्लिक स्कूल के चालक जब बच्चों को लेकर विद्यालय आ रहे थे तभी जय स्तंभ चौक के पास पानी की पाईप लाईन फुटी होने से पानी रिसने से वहां से निकलने वाली बस के पहिए से पास ही चूना की दुकान लगाने वाले दुकान संचालकों के ऊपर पानी उचट गया था जिससे चूना दुकानदारों द्वारा बस चालक व हेल्पर के साथ वाद-विवाद किया गया। जिसे लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन अजयगढ द्वारा एसडीएम अजयगढ को लिखित आवेदन दिया गया।

यह भी पढ़े -स्कूली बस के चालक व हेल्पर से वाद-विवाद घटना के वक्त स्कूल बस में सवार थे बच्चे

आवेदन अनुसार लेख किया गया है कि नगर में लगने वाले जाम के स्थान जैसे छोटा बस स्टैण्ड, जयस्तभ चौक, नया बस स्टैण्ड, गल्ला मंडी के आसपास फुटपाथ पर लगी दुकानों कोयथाउचित स्थानों पर व्यवस्थित करायें जिससे आये दिन स्कूल वाहन वालों को परेशानी का सामना न करना पडे ना ही केाई विवाद की स्थिति निर्मित हो सके। आवेदन देने में सभी प्राइवेट स्कूल विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि एसडीएम अजगयढ द्वारा तहसीलदार एवं नगर परिषद अजयगढ को अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़े -महाविद्यालय में तीन दिवसीय सतत पुर्नवास शिक्षा कार्यक्रम का समापन

Created On :   25 Oct 2024 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story