- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खेत में लगे गांजे के तीन हरे पेड़...
Panna News: खेत में लगे गांजे के तीन हरे पेड़ पुलिस ने किए जप्त, अजयगढ़ पुलिस की कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

- खेत में लगे गांजे के तीन हरे पेड़ पुलिस ने किए जप्त
- अजयगढ़ पुलिस की कार्यवाही
- आरोपी हुआ गिरफ्तार
Panna News: अजयगढ थाना पुलिस द्वारा ग्राम सिंहपुर स्थित खेत में एक किसान द्वारा अवैध रूप से लगे पाए गए तीन नग गांजे के हरे पेड़ जप्त किए गए है। जप्त किए गए गांजे हरे पेड़ों का कुल वजन १० किलो २०० ग्राम होना बताया गया है। पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से गांजे के पेड़ खेत में लगाए जाने पर आरोपी अरविन्द प्रजापति पिता सुंदर प्रजापति उम्र २१ वर्ष निवासी ग्राम सिंहपुर थाना अजयगढ को गिरफ्तार कर लिया गया है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि गत दिनांक २२ मार्च को थाना प्रभारी निरीक्षक बखत सिंह को मुखबिर से इस संबध में सूचना प्राप्त हुई थी जिसकी जानकारी उन्होने वरिष्ट अधिकारियों को दी गई तथा वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशानुसार एक टीम गठित कर कार्यवाही के लिए पहुंची तथा आरोपी के बगहा हार स्थित खेत में तलाशी ली गई तो खेत में तीन नग हरे गांजे के पेड़ लगे पाए गए जिनकी विधिवत रूप से जप्ती को लेकर पेड़ों को उखड़वाया गया तथा वजन करवाया गया तो गांजे के कुल तीन पेड़ों का वजन फूल पत्ती बीज सहित १० किलो २०० ग्राम होना पाया गया।
विधिवत तरीके से पुलिस टीम द्वारा जप्ती की कार्यवाही करते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० का मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार किया गया तथा न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में निरीक्षक बखत सिंह थाना प्रभारी अजयगढ, प्रधान आरक्षक ईश्वर दयाल, संतोष तोमर, मनीष कुमार, शंकर प्रताप सिंह, राजकुमार, आरक्षक भूपाल सिंह, संजय नागर, रोहित शिवहरे, प्रमोद पाल, प्रदीप सिंह, कपिल अहिरवार, अभयराज अश्वनी एवं चालक आरक्षक पंकज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Created On :   24 March 2025 12:52 PM IST