Panna News: पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट, कलेक्टर ने किया सम्मान

पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट, कलेक्टर ने किया सम्मान
  • पन्ना की बेटी आकांक्षा कुशवाहा बनी जियोलॉजिस्ट
  • कलेक्टर ने किया सम्मान

Panna News: पन्ना। पन्ना शहर के धाम मोहल्ला निवासी आकांक्षा कुशवाहा का भारत सरकार के खान मंत्रालय में जियोलॉजिस्ट पद पर चयन हुआ है। आकांक्षा ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर एवं जियोलॉजिस्ट पद पर 28वीं रैंक के साथ चयनित होकर अपने परिवार और जिले का नाम रोशन किया है। आकांक्षा के पिता बाबूलाल कुशवाहा कृषक और माता पार्वती कुशवाहा आंगनबाडी कार्यकर्ता हैं। आकांक्षा ने स्कूली शिक्षा पन्ना में ही प्राप्त की जबकि उच्च शिक्षा सागर के डॉ. हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय से ग्रहण की।

यह भी पढ़े -कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक

कलेक्टर सुरेश कुमार ने सोमवार को जियोलॉजिस्ट के पद पर चयनित बेटी आकांक्षा कुशवाहा का बेटी बचाओ-बेटी पढाओ योजना के तहत कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मान कर बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर आकांक्षा कुशवाहा के माता-पिता सहित जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर भी उपस्थित रहे। आकांक्षा ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर मार्गदर्शन के साथ स्वयं की लगन, परिश्रम और ईमानदारी भी आवश्यक है।

यह भी पढ़े -आंगनबाडी में नहीं हैं लाईट, पेयजल व्यवस्था भी हुई ठप्प, कार्यकर्ता व सहायिकाओं सहित बच्चे परेशान

Created On :   24 Sept 2024 8:07 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story