Panna News: पन्ना के समक्ष ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम, ४ सेकेण्ड में अंग्रेजी के ए से जेड अल्फाबेट विथ स्पेस किये टाईप

पन्ना के समक्ष ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम, ४ सेकेण्ड में अंग्रेजी के ए से जेड अल्फाबेट विथ स्पेस किये टाईप
  • पन्ना के समक्ष ने इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया अपना नाम
  • ४ सेकेण्ड में अंग्रेजी के ए से जेड अल्फाबेट विथ स्पेस किये टाईप

Panna News: जिले में प्रतिभाओं की कमीं नहीं हैं। पन्ना निवासी सक्षम नामदेव ने अपनी मेहनत से एक बडी सफलता अर्जित की है और अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया है। वह पन्ना के अरविन्दो स्कूल में अध्ययन करते हैं और अपने नाना-नानी के यहां रहते हैं। वह अपने मामा राहुल नामदेव के साथ सायबर कैफे में उनके कार्य में सहयोग करते हैं। सक्षम शुरूआत से ही काफी तेज स्पीड से टाइपिंग कार्य करते रहे हैं।

यह भी पढ़े -फिर बढ़ी समर्थन मूल्य पर उपार्जन पंजीयन की तारीख, १४ तक होगा पंजीयन

सक्षम की कुशलता को देखते हुए उनके मामा ने इंडिया बुक में रिकार्ड दर्ज कराने की तैयारियों की सलाह दी। सक्षम के द्वारा मात्र १ माह में ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए ४ सेकेण्ड में अंग्रेजी के ए से जेड अल्फाबेट स्पेस के साथ टाइपिंग कर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में नाम दर्ज किया है। यह रिकार्ड उन्होंने आनलाईन वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से दर्ज किया और भारत के १४ वर्ष की आयु में रिकार्ड बनाने वाले पहले बच्चे बन गये हैं। सक्षम के नाना कैलाश नामदेव और साथ में उनकी माताजी भी लंबे समय से भगवान श्री जुगल किशोर जी की पोशाक तैयार करने का कार्य करते हैं। सक्षम की सफलता पर सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़े -पटवारी संघ के निर्वाचन में सुरेन्द्र अध्यक्ष, लोकेन्द्र कोषाध्यक्ष व रेवती रमन सचिव निर्वाचित

Created On :   8 Oct 2024 5:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story