Panna News: ऑनलाइन दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

ऑनलाइन दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न
  • छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में
  • ऑनलाइन दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम सम्पन्न

Panna News: छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में द्वितीय प्रबंधन निवेश के महत्व, मार्केटिंंग म्यूचुअल फंड्स, एसआईपी और स्कैम के संबंध में विद्यार्थियों व शिक्षको के लिए जागरूकता के उद्देश्य से दो दिवसीय ऑन लाइन वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस.परमार, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. पी.पी. मिश्रा एवं स्वामी विवेकनंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ. बी.एन. जायसवाल द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस सेबी के प्रबंधक नीलोत्पल साकिया ने बताया कि युवा निवेशक बनने के लिए वित्तीय साक्षरता अत्यंत आवश्यक है।

सही वित्तीय निर्णय लेकर आर्थिक सुरक्षा प्राप्त की जा सकती है। शब्दा मिश्रा ने स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड एसआईपी और अन्य निवेश साधनों के बारे में सरल शब्दों में जानकारी दी। द्वितीय दिवस पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज मुंबई के महाप्रबंधक जावेद हुसैन और वित्तीय विशेषज्ञ डॉ. सुनील शर्मा ने विद्यार्थियों को बाजार की कार्यप्रणाली इन्वेस्टमेंट इवेल्यूएशन फैक्टर्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स और वित्तीय योजना के सोपान आदि के बारे में बताया गया। ऑनलाइन कार्यक्रम में ८० से अधिक प्रतिभागी छात्र-छात्रायें शामिल हुए। आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन गोयल ने तथा कार्यक्रम का सहसंयोजन डॉ. सतीश त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Created On :   22 March 2025 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story