Panna News: सांभर के मांस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

सांभर के मांस सहित एक आरोपी गिरफ्तार
  • बीते दिवस वन परिक्षेत्र पवई के बीट शिकारपुरा में
  • सांभर के मांस सहित एक आरोपी गिरफ्तार

Panna News: बीते दिवस वन परिक्षेत्र पवई के बीट शिकारपुरा में ऑपरेशन वाइल्ड ट्रेप के अंतर्गत गश्ती करते हुए टेढियामील के पास जंगल में प्लास्टिक की बोरी मे सांभर के मांस के साथ जप्त किया गया। वन मंडल अधिकारी दक्षिण अनुपम शर्मा के निर्देशन मेंं कार्यवाही करते हुए वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में तत्काल प्रकरण दर्ज किया गया तथा एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पवई जेल में न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल, परिक्षेत्र सहायक रामप्रताप पटेल, बृजकिशोर खरे, पुष्पेंद्र सिंह, वनरक्षक विनय सिंह, दिनेश राठौर व राकेश बढौलिया शामिल रहे।

यह भी पढ़े -बघवारकला खरीदी केन्द्र में धान खरीदी तौल में गडबडी, किसानों से ली जा रही ४१ किलो ३०० ग्राम धान

Created On :   19 Dec 2024 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story