- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अब जंगल में शिकार के लिए फैलाये...
Panna News: अब जंगल में शिकार के लिए फैलाये जाने वाले करण्ट को पकडेगा लाइव वायर डिटेक्टर
By - Bhaskar Hindi |19 Jan 2025 11:32 AM IST
- अब जंगल में शिकार के लिए फैलाये जाने वाले करण्ट को पकडेगा लाइव वायर डिटेक्टर
- ६० फिट दूर से ही करंट के तार होने का चल सकेगा पता
Panna News: जंगलों में करंट डालकर शिकार करने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं जंगल में गश्ती करने वाले वन कर्मचारियोंं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वन मंडलाधिकारी पन्ना दक्षिण अनुपम शर्मा के द्वारा वनमण्डल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पवई में कराया गया। जिसमें संजय टाइगर रिजर्व में पदस्थ वन क्षेत्रपाल शुभम खरे के द्वारा लाइव वायर डिटेक्टर की मदद से 60 फिट दूर से ही करंट के तार की जानकारी दिए जाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया और जंगल में प्रयोग करके दिखाया गया। इस प्रशिक्षण से जंगलों में जीआई तार को बड़ी बिजली लाइन 11 केव्हीए से फंसाकर किये जाने वाले शिकार को रोकने में मदद मिलेगी। कार्यशाला में पवई, मोहन्द्रा, रैपुरा, सलेहा, कल्दा और शाहनगर के कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   19 Jan 2025 11:32 AM IST
Next Story