- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पड़ोसन ने १९ वर्षीय युवती के साथ की...
Panna News: पड़ोसन ने १९ वर्षीय युवती के साथ की मारपीट

- कोतवाली पन्ना के देवरी ग्राम में
- पड़ोसन ने १९ वर्षीय युवती के साथ की मारपीट
Panna News: कोतवाली पन्ना के देवरी ग्राम में रहने वाली एक १९ वर्षीय युवती के साथ हाथ घूंसो से मारपीट करने व पत्थर मारकर लुहलुहान कर देने की घटना सामने आई है। आहत एवं फरियादी युवती प्रीति सेन पुत्री रामभेद सेन निवासी ग्राम देवरी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा आरोपी पडोसन महिला संतरा यादव के विरूद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2), 351(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि ३-४ दिन पहले मेरे छोटे भाई और घर के सामने रहने वाली जनक यादव के साथ वाद-विवाद हुआ था इसी बात पर दिनांक २१ मार्च को सुबह ०६ बजे जनक की भाभी संतरा यादव आ गई और मुझे तथा मेरी माँ को गालियां देने लगी मैंने मना किया तो आकर गुत्थम गुत्था कर हाथ घूंसों से मारने लगी और पत्थर उठाकर मेरे सिर में मार दिया जिससे मेरे सिर में गहरा घाव हो गया तथा खून निकल आया। मौके पर मेरी माँ पिता ने आकर बीच-बचाव किया तब संतरा बाई कह रही थी कि अगली बार हमारे परिवार से लडी या उलाहना दिया तो जान से खत्म कर दूंगी।
Created On :   23 March 2025 12:43 PM IST