- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- लापरवाह कर्मचारियों पर नगर पालिका...
Panna News: लापरवाह कर्मचारियों पर नगर पालिका ने की कार्यवाही, सहायक राजस्व निरीक्षक और भृत्य निलंबित, स्थाई कर्मी को मिली चेतावनी
- लापरवाह कर्मचारियों पर नगर पालिका ने की कार्यवाही
- सहायक राजस्व निरीक्षक और भृत्य निलंबित
- स्थाई कर्मी को मिली चेतावनी
Panna News: सौंपे गए कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण आचारण करने वाले कर्मचारियों पर नगर पालिका द्वारा कठोर कार्यवाहियां शुरू कर दी गई है। नगर पालिका परिषद की पीआईसी द्वारा नगर पालिका पन्ना में कार्यरत एक सहायक राजस्व निरीक्षक, एक भृत्य को निलंबित किए जाने का निर्णय लिया गया। जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका पन्ना शशि कपूर गढपाले द्वारा सहायक राजस्व निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह तथा भृत्य रविशंकर शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने का आदेश गत दिनांक १३ दिसम्बर २०२४ को जारी कर दिया गया। निलंबित सहायक राजस्व निरीक्षक एवं भृत्य के निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण कार्यालय पन्ना नियत किया गया है। सहायक राजस्व निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह के निलंबन आदेश में उल्लेख किया गया है कि उन्हें राजस्व वसूली के कार्य में लगाया गया था किन्तु राजस्व वसूली कार्य में रूचि नही ली गई और न ही शासन की जनकल्याणकारी योजना में कार्य किया गया।
यह भी पढ़े -4 साल की दुर्गा के पेट से निकाली 2 सेंटीमीटर की पथरी, असहाय परिवार की मदद को आगे आया डीटी हॉस्पिटल, किया नि:शुल्क ऑपरेशन
जिस पर कार्यालय के पत्र दिनांक ११ दिसम्बर २०२४ के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका उत्तर संतोषजनक न होने कारण प्रकरण को पीआईसी के समक्ष प्रस्ताव में रखा गया। पीआईसी द्वारा जिस पर दिनांक १३ दिसम्बर को निलंबन संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया है। वहीं भृत्य रविशंकर शर्मा के निलंबन संबंधी आदेश में कहा गया है कि उन्हें राजस्व वसूली कार्य में लगाया गया था जिसमें उन्होंने रूचि नहीं ली गई व जन कल्याणकारी योजनाओं में रूचि नहीं ली गई और न ही कार्य किया गया। इस पर भृत्य श्री शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया जिसका उत्तर संतोषजनक नहीं होने पर निलंबन संबंधी प्रस्ताव पीआईसी में रखा गया जिस पर पीआईसी द्वारा सहमति दी गई है।
यह भी पढ़े -खेत की मेढ जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ जमकर विवाद, दोनों पक्षों की ओर से थाना अजयगढ में दर्ज कराई गई मारपीट की रिपोर्ट
लापरवाही को लेकर नगर पालिका द्वारा एक स्थाई कर्मी को सेवा समाप्ति के लिए अंतिम चेतावनी पत्र जारी किया गया है स्थाई कर्मी देवीदयाल शुक्ला को जारी किए गए चेतवानी पत्र नोटिस में उल्लेख किया गया है कि श्री शुक्ला द्वारा सम्पत्ति कर की वसूली और जनहित संबंधी योजनाओ के सौपे गए कार्य में लगातार रूचि नही ली जा रही है और लगातार वरिष्ट अधिकारियो के आदेशों व निर्देशो का पालन नहीं किया जाता है जिस संबध में नोटिस जारी किए थे और संतोषप्रद जबाव नहीं पाया गया। इस स्थिति को देखते हुए अंतिम चेतवानी पत्र जारी किया गया है। आचरण एवं कार्य में सुधार नहीं होने पर भविष्य में सेवा समाप्ति की जायेगी।
यह भी पढ़े -फल विक्रेता व्यापारी पर बैल ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल, कोहनी की हड्डी और फीमर बोन टूटी, सतना रेफर
Created On : 16 Dec 2024 12:40 PM