- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मुख्य सड़क के बिना परेशान मखरा...
Panna News: मुख्य सड़क के बिना परेशान मखरा ग्रामवासी, वर्षों से इंतजार जारी, घुटनों तक कीचड़ से होकर निकलता होता है, जिम्मेदार मौन

- मुख्य सड़क के बिना परेशान मखरा ग्रामवासी, वर्षों से इंतजार जारी
- घुटनों तक कीचड़ से होकर निकलता होता है, जिम्मेदार मौन
Panna News: पन्ना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत रानीपुरा के मखरा गांव में मुख्य सडक़ के सीसी निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही है लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। विशेष रूप से मखरा जो अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र है। वहां के निवासी सडक की जर्जर स्थिति के कारण लंबे समय से कठिनाईयों का सामना करना कर रहे हैं। वर्षा ऋतु में स्थिति और भी ज्यादा विकट हो जाती है। जब सडक पर घुटनों तक कीचड जमा हो जाता है जिससे आवागमन बेहद ही मुश्किल हो जाता है।
बरसात में स्कूल जाने वाले बच्चों की बढी मुश्किलें
स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र कोरी का कहना है कि सडक़ के अभाव में वर्षा के दौरान छोटे-छोटे बच्चों को कंधे पर बैठाकर स्कूल ले जाना पड़ता है। यह न केवल असुविधाजनक है बल्कि बच्चों की शिक्षा पर भी गंभीर प्रभाव डाल रहा है। बारिश के दिनों में सडक़ पर जलभराव और कीचड़ के कारण कई बार बच्चों को स्कूल ले जाना तक संभव नहीं हो पाता जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित होती है।
वर्षों से लंबित मांग, प्रशासन की अनदेखी
ग्रामीणों का कहना है कि सडक़ निर्माण को लेकर कई बार पंचायत से लेकर जिला प्रशासन तक गुहार लगाई जा चुकी है। विधायक राजेश वर्मा ने भी इस संबंध में आदिमजाति कल्याण विभाग पन्ना को ०5 मार्च 2024 एवं 26 अक्टूबर 2024 को पत्र लिखकर सडक़ निर्माण की मांग की थी लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस संबंध में जब आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक आर.के. सतनामी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी बजट उपलब्ध नहीं है। जैसे ही बजट स्वीकृत होगा सीसी सडक़ निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
गंदे पानी और कीचड़ से बनी स्वास्थ्य समस्याएं
गांव के निवासियों के अनुसार सडक़ की खराब स्थिति के कारण वहां हर समय गंदा पानी बहता रहता है जिससे संक्रमण और बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। ग्रामीणों ने इस मुद्दे को कई बार उठाया लेकिन अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला।
स्थानीय निवासी राहुल कोरी ने बताया मुख्य सडक़ के अभाव में लोगों को रोजाना अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन से कई बार अनुरोध किया गया लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है।
ग्रामीणों की अपील, जल्द हो सडक़ निर्माण
गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी सडक़ निर्माण की मांग को लेकर एकजुट हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही सडक़ निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। रामहेत द्विवेदी का कहना है कि यह समस्या सिर्फ एक सडक़ की नहीं बल्कि पूरे गांव के विकास और बच्चों के भविष्य से जुड़ी है। पिछले कई वर्षों से यह समस्या बनी हुई है लेकिन जिम्मेदारों के कानों तक कोई असर नहीं हो रहा।
Created On : 24 March 2025 6:52 AM