Panna News: महामति श्री प्राणनाथ ४०७वां प्रकटन समारोह, महाराज छत्रसाल एवं प्राणनाथ जी पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

महामति श्री प्राणनाथ ४०७वां प्रकटन समारोह, महाराज छत्रसाल एवं प्राणनाथ जी पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन
  • महामति श्री प्राणनाथ ४०७वां प्रकटन समारोह
  • महाराज छत्रसाल एवं प्राणनाथ जी पर व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

Panna News: महामति प्राणनाथ के 407 वें प्रकटन समारोह के उपलक्ष्य में श्री प्राणनाथ ट्रस्ट एवं धामी भाई बृहत पंचायत द्वारा पन्ना शहर के श्री जगन्नाथ स्वामी टाउन हाल में व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में के रूप में महाराजा छत्रशाल बुंदेलखण्ड विश्वविद्यालय छतपुर की कुलगुरू श्रीमती शुभ्रा तिवारी विशेष रूप से उपस्थित थी। व्याख्यान माला कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा क्षेत्र के गुनौर के विधायक राजेश वर्मा द्वारा की गई। आयोजन में प्राणनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश पटेल, छत्रसाल सार्स संस्थान के राकेश शुक्ला, धर्मगुरू खेमराज शर्मा, धर्माेपदेशक पंडित श्याम बिहारी दुबे, दर्शन शास्त्र के प्राध्यापक जे.पी. शाक्य, मनीष दुबे राजस्थान, धामी भाई वृहत पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध धामी, तिलकराज शर्मा, हिन्दू जागरण महाकौशल के प्रांत सह संयोजक योगेन्द्र भदोरिया मंचासीन रहे।

यह भी पढ़े -अजयगढ की सकरी गली में दोनों तरफ वाहनों की कतार, अव्यवस्थित बाजार में शहवासी हो रहे परेशान

वक्ताओं ने महामति श्री प्राणनाथ एव महाराजा छत्रसाल के जीवन के बिभिन्न पहलुओं को विस्तृत रूप से बताते हुए उनकी महिमा एवं शौर्य गाथाएं बुंदेलखंड में उनका योगदान एवं सम्पूर्ण समाज को साथ लेकर चलने की विशेषता बताई समाज के बिभिन वर्गों के अध्यक्षों एव प्रतिष्टित व्यक्तियों पत्रकारों का सम्मान भी किया गया कार्यक्रम में लक्ष्मीकांत शर्मा, गोपाल शर्मा, प्रणेश राज शर्मा और धामी समाज के प्रबुद्धजन महिलाओ एवं धामी ब्रदर्स युवा मंडल के साथ- साथ नगर के प्रबुद्धजन व्यापारी विभिन्न समाजो के अध्यक्ष व नगर के स्वयंसेवक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ. पियूषा शर्मा द्वारा किया गया।

यह भी पढ़े -ताला एवं दरवाजा तोड़कर घर में घुसे अज्ञात चोर ने की चोरी, बृजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम धनौजा में हुई घटना

Created On :   8 Oct 2024 12:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story