Panna News: अधिवक्ता के घर से दो लाख के आभूषण सहित नगदी की हुई चोरी

अधिवक्ता के घर से दो लाख के आभूषण सहित नगदी की हुई चोरी
  • अधिवक्ता के घर से दो लाख के आभूषण सहित नगदी की हुई चोरी
  • देवेन्द्रनगर थाना के खिरवा टोला की घटना, मामला दर्ज

Panna News: देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वालेे ग्राम खिरवा टोला में एक अधिवक्ता के सूने घर के ताले तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा करीब दो लाख के सोने-चांदी के आभूषण तथा १० हजार रूपए नगदी चोरी कर ले जाने की घटना सामने आई है। चोरी की वारदात दिनांक २१ मार्च २०२५ को सुबह ११ बजे से २२ मार्च की सुबह ०७ बजे की अवधि के दौरान किया जाने सामने आई है। वारदात की रिपोर्ट अधिवक्ता दीपेन्द्र बागरी के पिता बिहारी बागरी निवासी खिरवा टोला थाना देवेन्द्रनगर द्वारा देवेन्द्रनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के संबंध में फरियादी ने बताया कि दिनांक २१ मार्च को २०२५ को सुबह करीब ११ बजे घर के ताले लगाकर रिश्तेदारी में नागौद चला गया था। लडक़ा दीपेन्द्र बागरी भी पन्ना चला गया था घर में कोई नही था आज दिनांक २२ मार्च को सुबह ०७ बजे उसके भाई रामशंकर बागरी ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर का ताला टूटा है जानकारी मिलने वह नागौद से वापिस अपने गांव खिरवा टोला स्थित घर पहुंचा।

सूचना मिलने लडक़ा दीपेन्द्र बागरी भी पन्ना से आया गया था घर को देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था घर का सामान बिखरा पडा हुआ था। अज्ञात चोर पंलग पेटी का ताला व कुंदा तोडकर उसके अंदर रखी दो पेटियों में एक पेटी जिसमें ताला लगा था उसका ताला तोडकर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर १० हजार रूपए नगदी तथा गोदरेज की अलमारी से सोने-चांदी के जेवर चोरी करके ले गए है। जो सामान चोरी गया है उसमें सोने का रानी हार वजनी करीब डेढ़ तोला, एक सोने की अंगूठी वजनी करीब चार ग्राम, चार जोडी चांदी की पायलें वजनी करीब १६ तोला, चार सोने के लॉकेट वजनी करीब चार आना, तीन जोडी चांदी की चुटकी ०६ तोला, एक जोडी सोने का बाला वजनी करीब आठ आना, एक सोने की नाक की कील व एक मनचली तथा नगदी १० हजार रूपए की चोरी हुई है। फरियादी ने बताया कि गोदरेज अलमारी व सूटकेश घर से बाहर कुछ दूर पडे मिलें है। घटना वारदात पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा ३३१(४), ३०५ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

गांव के अन्य घर में भी घुसे चोर

ग्राम खिरवा टोला में चोरी की वारदात से समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है लोगों ने चोरों को लेकर दहशत देखी जा रही है। आम ग्रामीण अपनी जानमाल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। अधिवक्ता के घर के अलावा गांव के ही एक निवासरत एक अन्य व्यक्ति हरीदास चौधरी का ताला तोडकर अज्ञात चोरों के घुसने और कुछ नगदी रकम चोरी करके लिए जाने की जानकारी सामने आई है बताया जा रहा है हरीदास चौधरी का परिवार रात में सो रहा था उसी दौरान अज्ञात चोर घर का ताला तोडकर घुसे तथा रखी संदूक को खुर्दबुर्द करते हुए मिले कुछ रूपए उससे निकालकर ले गए। जो जानकारी सामने आई है कि घर में बडी चोरी करने में अज्ञात चोर सफल नही हो सके क्योकि उन्हें न कोई कीमती सामान मिला और न ही रूपए पेटी में मिलें।

Created On :   23 March 2025 12:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story