Panna News: विश्व जल दिवस पर सम्मानित हुए जल मित्र, सामुदायिक नलजल प्रबंधन से ही सबको मिल सकेगा पानी

विश्व जल दिवस पर सम्मानित हुए जल मित्र, सामुदायिक नलजल प्रबंधन से ही सबको मिल सकेगा पानी
  • विश्व जल दिवस पर सम्मानित हुए जल मित्र
  • सामुदायिक नलजल प्रबंधन से ही सबको मिल सकेगा पानी

Panna News: विश्व जल दिवस के अवसर पर समर्थन संस्था द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक शिवम सिन्हा सहित प्रधान संस्था के कुंदन कुमार, ग्राम पंचायत दिया सरपंच राम शिरोमणि सिंगरोल, सरपंच गुखोर मोजी लाल वर्मा, जरधोवा की सरपंच राम रानी राजगोंड, ग्राम जल स्वच्छता तदर्थ समिति के सदस्य पम्प ऑपरेटर समर्थन संस्था से राजकुमार मिश्रा, हरेंद्र पाण्डेय, स्वप्निल सिंह, सुरेंद्र त्रिपाठी, कमल चंद्र सेन तथा चाली राजा वालंटियर और जल मित्र शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में राजकुमार मिश्रा ने समर्थन संस्था के विजन एवं मिशन की जानकारी दी।

उन्होंने जल संरक्षण और पारंपरिक कृषि पद्धतियों के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि कैसे जल बचाने से कृषि उत्पादन में सुधार हो सकता है। जल निगम से शिवम सिन्हा ने नलजल योजना की मल्टी विलेज स्कीम के बारे में बताया। उन्होंने इस योजना के तहत पानी की आपूर्ति, प्रबंधन और संचालन की प्रक्रिया पर चर्चा की। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण में योगदान देने वाले ग्रामीणों को सम्मानित किया गया जिनमें शिव सिंह, सुशीला द्विवेदी, धीरज चौधरी, राकेश विदुवान, वंदना विश्वकर्मा, राम बहादुर बागरी शामिल रहे।

Created On :   24 March 2025 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story