- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना जिले में आबकारी की ३९ शराब...
Panna News: पन्ना जिले में आबकारी की ३९ शराब दुकानों का १७७ करोड़ रूपए में हुआ ठेका

- पन्ना जिले में आबकारी की ३९ शराब दुकानों का १७७ करोड़ रूपए में हुआ ठेका
- नये वित्तीय वर्ष में आबकारी विभाग को ३८ करोड़ ८५ लाख से बढेगी कमाई
Panna News: जिले में आबकारी विभाग की शराब दुकानों कीठेकों के निष्पादन की कार्यवाही आज जिला कलेक्टर सुरेश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गई। जिले में ०१ अप्रैल २०२५ से ३१ मार्च २०२६ तक वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी शराब की कुल ३९ कम्पोजिट देशी-विदेशी शराब दुकानों का ठेका क्लोज विड में १७६ करोड ९९ लाख ९९ हजार ९९९ रूपए में छतरपुर जिले के नौगांव निवासी आबकारी ठेकेदार आशीष शिवहरे को प्राप्त हुआ है। जिले में आबकारी के ३९ शराब दुकानों के एकल ठेके के लिए विभाग द्वारा १६० करोड़ ७९ लाख ९३ हजार ९७९ रूपए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया था जिसके विरूद्ध १६ करोड़ ९९ लाख ९९९ रूपए १०.७ प्रतिशत वृद्धि पर जिले में आबकारी शराब ठेके का निष्पादन हुआ है। इस वित्तीय वर्ष २०२४-२५ के लिए पन्ना जिले में आबकारी की कुल ४३ कम्पोजिट शराब दुकानों कुल १३८ करोड़ १४ लाख ०७ हजार ४०४ रूपए मूल्य पर निष्पादित हुआ था जिसकी तुलना में नए वित्तीय वर्ष २०२५-२६ में आबकारी विभाग को निष्पादित हुए ३९ शराब दुकानो के ठेकों पर ३८ करोड़ ८५ लाख ९२ हजार ५०५ रूपए की अधिक कमाई होगी। वह तब जब पवित्र नगर पन्ना शहर में संचालित चार शराब दुकानों का संचालन बंद कर दिया जायेगा। जिसके स्थान पर नई शराब दुकानें नहीं खुली हैं।
ई-टेन्डर कम आक्सन से हुआ ठेकों का निष्पादन
जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आबकारी ठेका निष्पादन समिति द्वारा शराब ठेका निष्पादन की कार्यवाही पूरी की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि ई-टेन्डर कम आक्सन प्रक्रिया में पन्ना जिले की सभी ३९ शराब दुकानो के एकल समूह के आरक्षित मूल्य के विरूद्ध दिनांक ०८ मार्च को ई टेन्डर कम आक्सन में दो टेन्डर हिमालया टे्रडर्स (सोम कंपनी) और आशीष शिवहरे को प्राप्त हुए जिसमें अंतिम बोली हिमालया टे्रडर्स की १६५ करोड़ ९१ लाख ९९ हजार ९९९ रूपए की रही। इसके बाद दिनांक ०९ मार्च को क्लोज विड में तीन और टेन्डर प्राप्त हुए जिसमें हिमालया टे्रडस, माँ नर्मदा एसोसियेट और आशीष शिवहरे के टेन्डर प्राप्त हुए जिसमें उच्चतम ऑफर आशीष शिवहरे का १७६ करोड ९९ लाख ९९ हजार ९९९ रूपए का प्राप्त होने पर आशीष शिवहरे को वित्तीय वर्ष २०२५-२६ के लिए आबकारी शराब की जिले में संचालित सभी ३९ शराब दुकानो का वार्षिक ठेका मिला है।
Created On :   10 March 2025 12:36 PM IST