Panna News: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन ५ नवम्बर को

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन ५ नवम्बर को
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए
  • प्रवेश परीक्षा का आयोजन ५ नवम्बर को

Panna News: प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सीलेंस छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार व डॉ. पुष्पराज सिंह नोडल अधिकारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सर्टिफिकेट कोर्स द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि महाविद्यालय में आईआईटी दिल्ली के सहयोग से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए आटिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स एवं फिनटेक विथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स सत्र २०२४-२५ में संचालित किये जाने हैं। जिसमें प्रवेश के लिए आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय में ०५ नवम्बर को सर्टिफिकेट कोर्सों की प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होगी, प्रवेश परीक्षा में छात्रों को १०:३० बजे परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जायेगा, १०:४५ बजे उत्तर शीट का वितरण व ११ बजे से १२ बजे के बीच परीक्षा सम्पन्न होगी। ०६ नवम्बर को मूल्यांकन कार्य किया जायेगा एवं ०७ नवम्बर को प्रावीण्य सूची प्रकाशित की जायेगी।

यह भी पढ़े -प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना, कृषि महाविद्यालय में युवा संवाद का आयोजन

Created On :   24 Oct 2024 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story