Panna News: अधिवक्ता संघ अजयगढ का चुनाव सम्पन्न, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार अरजरिया तीसरी बार बनें अध्यक्ष

अधिवक्ता संघ अजयगढ का चुनाव सम्पन्न, वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार अरजरिया तीसरी बार बनें अध्यक्ष
  • अधिवक्ता संघ अजयगढ का चुनाव सम्पन्न
  • वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश कुमार अरजरिया तीसरी बार बनें अध्यक्ष

Panna News: न्यायालय परिसर अजयगढ में दिनांक ०२ अप्रैल २०२५ को अधिवक्ता संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमें दिनेश कुमार अरजरिया वरिष्ठ अधिवक्ता तीसरी बार अध्यक्ष चुने गये। प्राप्त जानकारी अनुसार चुनाव अधिकारी बाबूराम तिवारी एडवोकेट ने बताया कि अधिवक्ता संघ चुनाव में अध्यक्ष पद में तीन दावेदार थे। जिनमें वोटिंग कराई गई जिसमें अध्यक्ष पद में दिनेश कुमार अरजरिया वरिष्ठ अधिवक्ता को 20 मत तथा विवेक खरे एडवोकेट को 15 मत प्राप्त हुये एक मत निरस्त हुआ। जिसमें दिनेष कुमार अरजरिया वरिष्ठ अधिवक्ता ०5 मत अधिक प्राप्त कर अध्यक्ष पद हेतु चुने गये। श्री अरजरियाइसके पूर्व दो बार निर्विरोध अध्यक्ष रहे हैं इसी प्रकार उपाध्यक्ष के चुनाव में दो दावेदार थे जिसमें रामराज तिवारी एडवोकेट को 26 मत तथा जितेन्द्र शिवहरे को 10 मत मिले।

जिसमें रामराज तिवारी एडवोकेट उपाध्यक्ष चुने गये इसी प्रकार सचिव पद पर रोहणी प्रसाद कुशवाहा एडवोकेट सह सचिव पद पर रामदयाल सिह एडवोकेट, कोषाध्यक्ष पद पर चतुरेश सेन एडवोकेट एवं पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर कृष्ण अवतार नामदेव एडवोकेट तथा कार्यकारिणी सदस्यों में दशरथ प्रसाद गुप्ता एडवोकेट, वृंदावन पटेल एडवोकेट आदि सभी निर्विेरोध चुने गये। अधिवक्ता संघ चुनाव कार्यक्रम में सभी अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

Created On :   3 April 2025 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story