Panna News: गिट्टी से भरे डम्फर ने मचाई आफत, डीपी सहित तीन खम्भे क्षतिग्रस्त

गिट्टी से भरे डम्फर ने मचाई आफत, डीपी सहित तीन खम्भे क्षतिग्रस्त
  • गिट्टी से भरे डम्फर ने मचाई आफत
  • डीपी सहित तीन खम्भे क्षतिग्रस्त

Panna News: थाना शाहनगर मुख्यालय से महज ४०० मीटर की दूरी पर बोरी रोड से कालेज रोड पर गत रात्रि गिट्टी से भरे ट्रक ने विद्युत के खम्भे पर जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे शाहनगर मुख्यालय की विद्युत व्यवस्था शनिवार को पूरे दिन प्रभावित रही। साथ ही शासकीय महाविद्यालय के कार्यालयीन कार्य भी प्रभावित हुए। मोहल्लेवासी जब शुक्रवार की दरम्यानी रात्री गहरी नींद में अपने घरों मे सो रहे थे तभी अचानक जोर की अवाज आई तभी बोरी रोङ, लल्ला मोहल्ला और साहू मोहल्ले के लोग नींद से जाग गये गनीमत रही कि दूसरे दिन सप्ताहिक शनिवार बाजार लगता है इस दिन घटना नहीं घटी नही तो बङा हादसा हो सकता था।

तेज रफ्तार में था ट्रक और चालक को आई नींद

प्रत्यक्षदर्शी कोमल यादव, मिलन प्रजापति, मंगल साहू, अफजल अली, धर्मेन्द्र प्रजापति, अकबर अली ने बताया कि जिस तरीके से विद्युत ङीपी और लगातार तीन खम्बे छतिग्रस्त हुये है। उससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है की डम्फर वाहन क्रमांक एमपी- 15-जेङएच-4003 तेज रफ्तार था वहीं चालक ने बताया की मुझे नींद का झोंका आ गया था जिससे हादसा हो गया। वहीं मोहल्लेवासियों की सूचना के अधार पर शाहनगर पुलिस ने वाहन को जप्त कर थाना में खडा करवाया है और मामले की विवेचना की जा रही है।

इनका कहना है

मोहल्ले की विद्युत व्यवस्था तो प्रभावित हुई है विद्युत लाईन सुधार का कार्य चल ही रहा है संभवत रविवार तक दुरूस्त है जायेगी। अभी आंकलन किया जा रहे है कितना नुकसान हुआ है। डम्फर की टक्कर से ङीपी तो छतिग्रस्त हुई है लाइन के साथ खम्बे भी छतिग्रस्त हुये हैं।

अजय कुमार प्रजापति, कनिष्ठ यंत्री शाहनगर

Created On :   23 March 2025 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story