Panna News: ग्राम पंचायत लुहरहाई में गहराया पेयजल सकंट, गांव की पेयजल योजना आठ माह से ठप्प, हैण्डपम्पों से भी नहीं निकल रहा है पानी

ग्राम पंचायत लुहरहाई में गहराया पेयजल सकंट, गांव की पेयजल योजना आठ माह से ठप्प, हैण्डपम्पों से भी नहीं निकल रहा है पानी
  • ग्राम पंचायत लुहरहाई में गहराया पेयजल सकंट
  • गांव की पेयजल योजना आठ माह से ठप्प
  • हैण्डपम्पों से भी नहीं निकल रहा है पानी

Panna News: हर घर नल से जल का नारा जहां एक ओर सरकार और प्रशासन द्वारा दिया जा रहा है वहीं दूसरी ओर नल से जल की व्यवस्था को लेकर पन्ना जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले पहाडीखेरा क्षेत्र अंचल स्थित ग्राम पंचायत लुहरहाई ग्रामवासी पिछले आठ महीनों से जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों, स्थानीय ग्राम पंचायत और जिम्मेदार संबंधित अधिकारियो की घोर उदासीनता के चलते पानी के सकंट के जूझ रहे हैं जबकि ग्राम लुहरहाई में सम्मलित छोटी लुहरहाई एवं बडी लुहरहाई के ग्रामीणों को नल से जल से उपलब्ध कराने के लिए लाखों रूपए की लागत से नलजल योजना बनी हुई है परंतु पिछले आठ माह से गांव के लोगों को नलजल योजना का पानी नहीं मिल रहा है इसके पीछे दो ग्राम पंचायतों पहाडीखेरा और लुहरहाई के बीच जलकर को लेकर विवाद की स्थिति को जिम्मेदारो द्वारा सुलझा न पाना अभी तक कारण बना हुआ है।

ग्राम पंचायत पहाडीखेरा के सरपंच द्वारा तो लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग द्वारा करवाये गए बोरों से गांव की सप्लाई लाइन जोडकर पानी की आपूर्ति शुरू कर दी परंतु ग्राम पंचायत लुहरहाई ग्रामीणों को पानी की व्यवस्था के लिए कुछ भी नहीं कर पाई है और गांव के लोग पानी के लिए जदोजहद कर रहे हैं अभी तक किसी तरह से हैण्डपम्प और कुओं आदि से मजबूर ग्रामीण अपने लिए पानी की व्यवस्था कर लेते थे किन्तु अब स्थिति यह होने लगी गांव में जो हैण्डपम्प लगे हुए है उनका जलस्तर तेजी के साथ नीचे जा रहा है और इसके चलते जिन हैण्डपम्पों से गांव के लोग जदोजहद कर पानी की व्यवस्था कर लेते थे अब उनकी परेशानियां हैण्डपम्पों में पानी नही निकलने से बढ गई है। गांव की महिलाओं और बेटियों को हैण्डपम्प के सामने बर्तनों की कतार लगाकर पानी जुटाने के लिए लंबे समय तक परेशान होना पड रहा है और इन हालतों के चलते गांव के ग्रामीणों के बीच पानी को लेकर आपस में विवाद भी शुरू हो गए है और आने वाले समय में जब गर्मी आयेगी तो स्थानीय ग्रामीाणों का कहना है कि जल सकंट भयानक रूप लेगा।

जिला पंचायत सदस्य का गृह ग्राम है लुहरहाई

ग्राम लुहरहाई जहां पर पेयजल सकंट से ग्रामीण परेशान है नलजल योजना के बाद भी गांव के लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है इसी ग्राम पंचायत में रहने वाली युवती कुं प्रभा गौड़ जिला पंचायत पन्ना की सदस्य है पंचायती राज की सर्वाेच्च संस्था जिला पंचायत सदस्य की ही पेयजल समस्या को सुलझाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी सुन नहीं रहे है। पन्ना जनपद में ही लुहरहाई ग्राम का प्रतिनिधित्व है। जनपद सदस्य सावित्री विश्वकर्मा इसी गांव की रहने वाली है इसके साथ ही साथ पंचायत सरपंच नत्थू गौड़ भी लुहरहाई गांव के ही निवासी है।

स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं, दो बार डायरिया की चपेट में आ चुके है ग्रामीण

स्थानीय ग्रामीण कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में साफ पानी की व्यवस्था नहीं है ग्रामीण अपने स्तर पर कुओं, बावडियों अथवा बरसाती नदीं का पानी पीते है। कई बार पानी साफ नहीं मिलता है और इसके चलते लोग अक्सर बीमार हो जाते है। बहोरीलाल पाल ने बताया कि गांव में दो बार डायरिया फैल चुका है जिसके कारण लोगों को साफ पानी की व्यवस्था न हो है। गांव के अधिकाधिक लोगों को पेट से संबंधित बीमारियो की शिकायत है।

Created On :   11 Feb 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story