- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय लेखा अधिकारी ने लगाए...
Panna News: संभागीय लेखा अधिकारी ने लगाए वित्तीय अनिमितताओं के आरोप, मुख्य सचिव से की शिकायत

- संभागीय लेखा अधिकारी ने लगाए वित्तीय अनिमितताओं के आरोप
- मुख्य सचिव से की शिकायत
Panna News: ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यालय पन्ना में पदस्थ रहे संभागीय लेखा अधिकारी आनंद दयाल ने प्रदेश के मुख्य सचिव, महालेखाकार मध्य प्रदेश सहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव को लिखित शिकायत करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी विभाग में हो रही अनिमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनके द्वारा भेजी गई शिकायत में उन्होंने उल्लेख किया है कि वह केंद्र सरकार के अधीन संभागीय लेखा अधिकारी हैं लेकिन उन्हें नियम विरुद्ध तरीके से पन्ना जिला कोषालय के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है उनके स्थान पर एक संविदा कर्मचारी को अनाधिकृत रूप से संभागीय लेखा अधिकारी का प्रभार दे दिया गया है जो स्पष्ट रूप से शासकीय दिशा निर्देशों के विरुद्ध है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे भुगतान में अनियमितताएं की जा सके।
उन्होंने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि दिसंबर 2024 से महालेखाकार कार्यालय के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद उनका वेतन अनुचित रूप से आहरण नहीं किया गया है। श्री दयाल ने बतलाया कि इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत प्रेषित करते हुए निराकरण करवाए जाने की मांग की है लेकिन अभी तक उसका निराकरण न करना करते हुए फोर्स क्लोज करवा दिया गया है।
Created On :   23 March 2025 12:18 PM IST