- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शराब दुकान को रैपुरा कस्बा से बाहर...
Panna News: शराब दुकान को रैपुरा कस्बा से बाहर खोले जाने की मांग, तहसीलदार को दिया गया आवेदन

- शराब दुकान को रैपुरा कस्बा से बाहर खोले जाने की मांग
- तहसीलदार को दिया गया आवेदन
Panna News: राज्य शासन द्वारा जिले में शराब दुकानों को लेकर नए वित्तीय वर्ष २०२४-२५ में परिवर्तन करते हुए पवित्र नगर पन्ना में शराब दुकानों के संचालन को निषेध किया गया है। वहीं शराब दुकान खोले जाने को लेकर आंचलिक कस्बों में भी विरोध शुरू हो गया है। जिसके तहत रैपुरा के लोगों को जैसे ही सूचना मिली कि कस्बे में शराब दुकान कटनी तिराहे के कन्या हाई स्कूल के पास खुलने वाली है। जिसके बाद से लोगों इस बात पर काफी आपत्ति एवं आक्रोश देखा जा रहा है।
मामले को लेकर लोगों ने रैपुरा तहसीलदार को एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें कहा गया कि जानकारी के अनुसार नवीन ठेका होने के बाद शराब दुकान रैपुरा, कटनी तिराहे के पास खुलने का अनुबंध हुआ है। लोगों ने कहा कि यह स्थान शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लगभग ५० मीटर की दूरी पर ही स्थित है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहित कस्बे का प्रसिद्ध हनुमान मंदिर 100 मीटर के दायरे में हैं। लोगो ने आवेदन में कहा कि यहां लोगों के निवास स्थान भी है जहां लगभग ७० से ८० घर बने हुए है। उन्होंने कहा कि अगर कस्बे के अंदर शराब दुकान खुलती है तो यहां उपद्रव की संभावना बढ़ जाएगी। इसलिए शराब की दुकान कस्बे से बाहर ही खोली जाए।
इनका कहना है
हम शराब दुकान खोलने के लिए सभी नियमों का ध्यान रखेंगे। कोई भी अनियमितता नहीं बरती जायेगी।
मुकेश मौर्य, जिला आबकारी अधिकारी पन्ना
Created On :   26 March 2025 11:49 AM IST