- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाविद्यालय में तीन दिवसीय सतत...
Panna News: महाविद्यालय में तीन दिवसीय सतत पुर्नवास शिक्षा कार्यक्रम का समापन
- स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में
- तीन दिवसीय सतत पुर्नवास शिक्षा कार्यक्रम का समापन
Panna News: स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में दिव्यांग के क्षेत्र में सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 के बीच किया गया। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समापन समारोह के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरिशंकर शर्मा सेवानिवृत्त प्राचार्य शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना एवं विशिष्ट अतिथि रामबली सिंह सेंगर एवं दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर आलोक कुमार, रिसोर्स पर्सन सुनील सिंह तोमर, श्रीमती आरती तोमर, श्रीमती स्वाति सिंह, सुश्री प्रतिभा वर्मा एवं रूपेंद्र कुमार पटेल द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।
यह भी पढ़े -बोरी चौकी प्रभारी श्याम सिंह परिहार बने पुलिस निरीक्षक
मुख्य अतिथि डॉ. हरिशंकर शर्मा द्वारा सतत शिक्षा पर संबोधित करते हुए बताया गया कि शिक्षा ग्रहण करने का उद्देश्य मूल्यों को पहचानना है एवं नैतिकता को बनाए रखना है। दिनेश प्रताप सिंह द्वारा सतत पुनर्वास शिक्षा का संक्षिप्त प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि सतत पुनर्वास शिक्षा के क्षेत्र में शासन द्वारा बहुत सारी योजनाएं एवं महाविद्यालय द्वारा स्वामी विवेकानंद आवासी दिव्यांग संस्थान के रूप में सर्वोत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के पूरा होने के उपरांत विशेष शिक्षकों को कुछ अंक भी दिए जाते हैं और प्रमाण पत्र दिया जाता है। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन न्यू एरा संस्थान इंदौर से सुनील सिंह तोमर एवं आरती सिंह उपस्थित हुए। सुनील सिंह द्वारा सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम के समापन पर सभी को संबोधित करते हुए बताया गया कि सतत पुनर्वास शिक्षा के क्षेत्र में बहुआयामी शैक्षिक विकास धरा का स्त्रोत है। कार्यक्रम के अंत में सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं रिसोर्स प्रसेंस को मोमेंटो वह प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
यह भी पढ़े -ट्रैक्टर चोरी के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
Created On :   25 Oct 2024 12:04 PM IST