Panna News: जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल, डायल १०० वाहन तथा १०८ एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, एक दर्जन से अधिक घायल, डायल १०० वाहन तथा १०८ एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
  • जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष
  • एक दर्जन से अधिक घायल
  • डायल १०० वाहन तथा १०८ एम्बूलेंस की मदद से घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

Panna News: पन्ना जिले के धरमपुर थाना क्षेत्र के बजरंगपुर गांव में गत दिवस जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिन्हें १०८ एम्बूलेंस के दो वाहनों तथा डायल १०० पुलिस वाहन की मदद से उपचारार्थ अस्पताल पहुंचाया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ थाना क्षेत्र के भुण्डा तथा सिंहपुर गांव निवासी लालमन कोरी, रज्जू कोरी, रामप्रसाद अहिरवार, भूरा अहिरवार इत्यादि लोग रून्ज नदीं के किनारे भसूंडा हार में स्थित शासकीय भूमि पर गत ३० से ४० वर्षों से कब्जा कर उसमें अपने पशु चराने के अलावा कृषि कार्य भी कर रहे थे।

यह भी पढ़े -20 अक्टूबर तक होगा सोयाबीन उपार्जन के लिए पंजीयन

जिसका विरोध बजरंगपुर गांव के पाल समाज के लोगों द्वारा किया जा रहा था। गत १३ अक्टूबर की सुबह ११ बजे उक्त लोग अपने कब्जे की भूमि पर बुवाई के लिए ट्रेक्टर लेकर पहुंचे जिसका विरोध करते हुए बजरंगपुर गांव के पाल समाज के लोगों द्वारा उनके साथ झीनाझपटी तथा मारपीट शुरू कर दी। खबर पाकर दूसरे पक्ष के लोग भी भुण्डा तथा सिंहपुर गांव से बडी संख्या में खेत पहुंच गए तथा लाठी-डण्डे से प्रहार शुरू कर दिया। घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस खूनी संघर्ष की खबर मिलते ही धरमपुर थाना प्रभारी बलवीर सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा मारपीट में घायल १४ लोगों को १०८ एम्बूलेंस के दो वाहनों तथा डायल १०० वाहन से उपचार के लिए अजयगढ अस्पताल पहुंचाया गया। थाना पुलिस द्वारा फरियादी गोपीचंद्र पाल पिता शिवप्रसाद पाल उम्र ५० वर्ष की शिकायत पर ११ आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े -खाद की किल्लत से किसानों में हाहाकार, पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच तहसीलदार की मौजूदगी में वितरित की गई खाद

Created On :   15 Oct 2024 12:16 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story