Panna News: पहाडीखेरा में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

पहाडीखेरा में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
  • मध्य प्रदेश आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार
  • पहाडीखेरा में आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Panna News: मध्य प्रदेश आयुष संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा के मार्गदर्शन में भगवान धन्वतरि जयंती एवं नौंवे राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहाडीखेरा द्वारा दिनांक १८ अक्टूबर २०२४ को आयुर्वेद के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी मुद्दों का समाधान किया गया। आयुर्वेद नवाचार और उद्यामिता व्यवसायिक अवसरों की जानकारी दी गई। २२ अक्टूबर को आयुर्वेद और कार्यस्थल पर स्वास्थ्य कल्याण कार्यक्रम में ध्यान योग के माध्यम से तनाव, अनिद्रा जैसी बीमारी को दूर करने की जानकारी और शारिरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद सिद्धांत की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़े -राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर 31 अक्टूबर तक हो सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

वहीं २४ अक्टूबर २०२४ को विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद कार्ययोजना अनुसार शासकीय माध्यमिक विद्यालय भसूडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को व अन्य स्टॉफ को आयुर्वेद के लाभों की जानकारी, दिनचर्या, ऋतुचर्या आहार-विहार, आचार रसायन, मध्य रसायन एवं औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी दी गई। इस दौरान विद्यालय में आयुर्वेद से संबधित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें भी आयोजित कराईं गईं। शिविर में डॉ. आशा सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारी, करन सिंह यादव, इंद्रपाल प्रजापति, मनोज कुमार सभी का कार्यक्रम में योगदान रहा।

यह भी पढ़े -पन्ना जिले की चारों ओर सीमाओं के बीच फंसा सतना जिले का एक गांव, गांव से पंचायत ही बीस किमी दूर

Created On :   26 Oct 2024 5:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story