- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में...
Panna News: विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, पशु पालकों को प्रदाय की गई नि:शुल्क दवाइयां

- विश्व वन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
- पशु पालकों को प्रदाय की गई नि:शुल्क दवाइयां
Panna News: अंतराराष्ट्रीय वानकी दिवस २१ मार्च के उपलक्ष्य में वनों एवं वन्य प्राणियों के साथ पालतु पशुओं के उत्तम स्वास्थ्य हेतु पन्ना के समीपी ग्राम खजरी कुडार में नि:शुल्क पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। वन्य जीव संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत संस्था लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन द्वारा पशु पालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से शिविर आयोजित हुआ। शिविर में उपस्थित पशु पालन विभाग के चिकित्सक डॉ. रवि लखेरा ने पशु पालकों को पशुओं में होने वाली बीमारियों की जानकारियां दी गई तथा बताया गया कि पशुओं में होने वाली कुछ बीमारियां संक्रमण से जब पशु जंगल में चराई के लिए पहुंचते है तो वन्य प्राणियों तक फैल जाती है जिससे इको सिस्टम प्रभावित हो जाते है। पशु चिकित्सक कुलदीप गौतम ने पशुपालकों को वैज्ञानिक तरीके से पशु प्रबंधन और बीमारियों से बचने के उपाय बताये गए साथ ही पशु पालन विभाग की योजनाओं आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना, कृत्रिम गर्भधान, चारा विकास कार्यक्रम आदि की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान बीमार पशुओं का परीक्षण कर उन्हें उचित चिकित्सा प्रदान की गई। लास्ट वाइल्डरनेस फांउडेशन द्वारा किसानों को कृमि नाशक परजीवी नाशक दवाइयां के साथ दुग्ध उत्पादन को बढाने हेतु आवश्यक खनिज दवाइयां घाव ठीक करने स्प्रे करीब ५० पशु पालकों को प्रदाय की गई। शिविर में आईसीआई बैंक के प्रतिनिधियों द्वारा पशुधन बीमा के संबध में जानकारी देते हुए पशु पालको पशुओं का बीमा करने के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि बीमा करने से किसान पशुधन के आकस्मिक मौत के नुकसान से बच सकते है। आयोजित शिविर में पशु पालक सरदार सिंह यादव, महाराज सिंह यादव, पप्पू यादव, चंद्रभान यादव, राम स्वरूप यादव, सुरेश यादव, मनोज राजन, अवतार सिंह, महेश सिंह मरावी शिलााबाई आदिवासी द्वारा कार्यक्रम के आयोजन के लिए संस्था को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर के आयोजन लास्ट वाइल्डरनेस फाउडेशन संस्था की ओर से अभिषेक सिंह ठाकुर, इंद्रभान सिंह बुंदेला मनीष रावत, शिवजीत सिंह यादव के साथ ग्राम पंचायत खजरी कुडार की सरपंच शिवकुमारी आदिवासी द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
Created On :   23 March 2025 12:29 PM IST