- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वाहनो में हूटर और फ्लैश लाइट पर...
Panna News: वाहनो में हूटर और फ्लैश लाइट पर यातायात पुलिस की कार्यवाही

- वाहनो में हूटर और फ्लैश लाइट पर यातायात पुलिस की कार्यवाही
- पुलिस टीम द्वारा जांच कार्यवाही की गई
Panna News: यातायात के नियमों के उल्लघंन कर वाहनों में अवैध रूप से हूटर लगाने, फ्लैश लाइट लगाने,गलत नंबर प्लेट और नशे में वाहन चलानें को लेकर यातायात पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक १५ मार्च २०२५ से कार्यवाही के लिए चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार के नेतृत्व में यातायात की पुलिस टीम द्वारा जांच कार्यवाही की गई। अभियान अंतर्गत अमानक नंबर प्लेट का उपयोग करने वाले सात वाहनों का चालान किया गया। दो वाहनों में लगे हूटर निकलवाकर चालानी कार्यवाही की गई। यातायात निरीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान दो ट्रकों के चालक नशे की हालत में वाहन चलाते पाए गए जिन पर न्यायालीन कार्यावाही की जा रही है। उन्होनें ने बताया कि निजी वाहनों में हूटर के उपयोग एवं अमानक नंबर प्लेटो का इस्तेमाल रोकने को लेकर मुख्यालय द्वारा एक नंबर 7587647905 जारी किया गया है जिस नंबर पर आमजन इस संबंध में जानकारी देकर कार्यवाही करवा सकते है। उन्होनों बताया कि यातयात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल २७ वाहनों पर कार्यवाही कर कुल १६६०० रूपए समन शुल्क वसूल किया गया है।
Created On :   12 March 2025 12:53 PM IST