- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पोषण भी पढाई भी अंतर्गत आंगनबाडी...
Panna News: पोषण भी पढाई भी अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण

- पोषण भी पढाई भी अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को
- दिया जा रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण
Panna News: संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल एवं कलेक्टर पन्ना के निर्देशन में पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में दिनांक २४ मार्च से २६ मार्च २०२५ तक परियोजना स्तर पर प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज दिनांक २५ मार्च को महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण अंतर्गत पालीटेक्निक महाविालय पन्ना के सभाकक्ष में किया गया। पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम सक्षम आंगनबाडी एवं मिशन पोषण-२ के तहत एक कार्यक्रम है। जिसके तहत क्षमता संवद्र्धन के माध्यम से आंगनबाडी कार्यकर्ता मे सीसीई पाठ्यक्रम और शैक्षणिक दृष्टिकोण की बुनियादी समझ विकसित करने के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को विकास के आयामों जैसे शारीरिक और मोटर, संज्ञानात्मक, सामाजिक-भावनात्मक-नैतिक, सांस्कृतिक, कलात्मक और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता के मूल्यांकन में क्षमता वृद्धि कर सक्षम बनाना है। भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय द्वारा 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिये ईसीसीई हेतु नेशनल करीकुलम 2024 (आधारशिला) एवं 0 से 3 वर्ष के बच्चों के लिये प्रारंभिक बाल्यावस्था उद्दीपन के लिये नेशनल फ्रेमवर्क नवचेतना तैयार किये गये हैं।
प्रशिक्षण में ऊदल सिंह ठाकुर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग पन्ना द्वारा पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण की रूपरेखा एवं प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उक्त प्रशिक्षण में अशोक कुमार विश्वकर्मा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास परियोजना पन्ना ग्रामीण, वीरम सिंह जिला समन्वयक समावेशी संस्था, सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती नीलम द्विवेदी, श्रीमती करूणा अवस्थी, सुश्री शोभा उपाध्याय, श्रीमती सादिया रूखसार एवं श्रीमती अंजली गुप्ता उपस्थित रहीं। दिनांक २० मार्च से २२ मार्च २०२५ तक आंगनबाडी कार्यक्र्ताओं का एक बैच प्रशिक्षित किया जा चुका है। इसी प्रकार दिनांक २७ मार्च से २९ मार्च २०२५ तक आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के अंतिम बैच का प्रशिक्षण पालीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना के हाल में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
Created On :   26 March 2025 12:09 PM IST