- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- शासकीय तालाब के बीच से बनाई जा रही...
Panna News: शासकीय तालाब के बीच से बनाई जा रही सड़क, ग्रामीण दैनिक उपयोग में लाते थे तालाब का पानी

- शासकीय तालाब के बीच से बनाई जा रही सड़क
- ग्रामीण दैनिक उपयोग में लाते थे तालाब का पानी
Panna News: सलेहा के समीपस्थ ग्राम पंचायत नयागांव अंतर्गत ग्राम कटरा में मुख्य सडक़ के किनारे एक तालाब स्थित है जिसका क्षेत्रफल एक हेक्टेयर से भी अधिक है। इस तालाब का निर्माण विगत दो से तीन दशक पहले ग्राम पंचायत द्वारा शासकीय राशि खर्च करके तालाब की खुदाई एवं घाट का निर्माण के साथ घाट तक जाने के लिए सीसी रोड का निर्माण किया गया था। जिसमें शासन द्वारा स्थानीय ग्रामवासियों के दैनिक कार्यों के साथ पशुओं को पानी उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए खर्च करके बनाया गया था। जिसमें स्थानीय सिंघाड़ा कृषकों द्वारा सिंघाड़े की खेती करते हैं जो कृषकों की आजीविका का साधन था।
इस तालाब का पानी सैकडों लोगों के दैनिक उपयोग में आता था लेकिन शासन द्वारा उसी तालाब के बीच से राष्ट्रीय सडक मार्ग क्रमांक ९४३ का बायपास मार्ग तालाब के बीच से बनाया जा रहा है। जिससे स्थानीय निवासियों, सिंघाडा कृषकों और पशुपालकों को पानी के लिए दर-दर भटकना पडेगा। एक तरफ शासन द्वारा जल गंगा संवर्धन के माध्यम से जल स्त्रोंतों को जीवित करने के लिए करोडों रूपए खर्च किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर लाखों रूपए तालाब बनाने में खर्च के बाद तालाब के बीचसे सडक का निर्माण किया जाना कहां तक उचित है।
तालाब के बीच से सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा जिससे तालाब का आस्तित्व समाप्त हो जायेगा। तालाब के ऊपर ब्रिज बनाया जाता तो ठीक रहता।
खिल्लू दहायत, निवासी कटरा
इनका कहना है
तालाब के बीच से अगर सडक़ का निर्माण हो रहा है तो उसका निरीक्षण किया जायेगा।
राजेश मेहरा, नायब तहसीलदार गुनौर
Created On :   3 April 2025 1:15 PM IST