Panna News: एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में नपा परिषद के विशेष सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव

एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में नपा परिषद के विशेष सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव
  • एक राष्ट्र, एक चुनाव के समर्थन में नपा परिषद के विशेष सम्मेलन में पारित हुआ प्रस्ताव
  • भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी
  • पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ बनाना है: मीना पाण्डेय

Panna News: एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में प्रस्ताव पारित करने के लिए आज ०२ अप्रैल बुधवार को नगर पालिका परिषद पन्ना के सभाकक्ष में परिषद का एक विशेष सम्मेलन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय की अध्यक्षता में आहूत किया गया। जिसमें इस प्रस्ताव को पारित कर दिया गया। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव की अवधारणा भारत के लोकतंत्रिक ढांचे को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सुदृढ बनाने की है। इसका यह भी उद्देश्य है कि लोकसभा और सभी राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ आयोजित करना है ताकि समय, संसाधन और प्रशासानिक खर्चों की बचत हो सके तथा देश के विकास कार्यों में निरंतरता बनीं रहे। प्रस्ताव के माध्यम से बतलाया गया कि बार-बार चुनाव कराने में भारी प्रशसानिक खर्च और संसाधनों की बर्बादी होती है। एक साथ चुनाव से चुनावी खर्च में भारी कमीं आयेगी और सुरक्षा बलों, शिक्षकों और प्रशसानिक अधिकारियों को बार-बार चुनावी ड्यूटी से मुक्त किया जा सकेगा। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि बार-बार लगने वाले आदर्श आचार संहिता के कारण विकास परियोजनायें रूक जाती हैं एवं साथ चुनाव होने से यह बाधा दूर होगी और सरकारें अपने विकास कार्यों पर ध्यान केन्द्रित कर सकेगीं।

राजनैतिक स्थिरता

विशेष सम्मेलन में प्रस्ताव के माध्यम से बतलाया गया कि एक साथ चुनाव राजनैतिक अस्थिरता को कम करने में मदद करेगा। जिससे नीति, निर्माण में स्थितरता और दीर्घकालिक दृष्टिकोण सुनिश्चित होगा। वहीं चुनावी खर्च में भी कटौती होगी। जिससे धन का अधिक सदउपयोग हो सकेगा। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव एक क्रंातिकारी कदम है जो भारत के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत, पारदर्शी और कुशल बना सकता है। इससे न केवल सरकार के कार्यों में निरंतरता आयेगी बल्कि राष्ट्रीय एकता और अखण्डता भी सुदृढ होगी। आयोजित विशेष सम्मेलन में नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय, नपा अधिकारी के.के. तिवारी सहित पार्षदगण मौजूद रहे।

कांग्रेस के पार्षद ने प्रस्ताव पर जताई असहमति

कांग्रेस पार्षद रेहान मोहम्मद व पार्षद वैभव थापक ने विशेष सम्मेलन के दौरान इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताते हुए कहा कि यह प्रस्ताव नगर पालिका में लाकर पारित कराने का कोई औचित्य नहीं हैं। यह प्रस्ताव लोकसभा में लाया गया था। जिसका भाजपा के कुछ सांसदों ने विरोध किया था। एक राष्ट्र एक चुनाव का निर्णय देश हित में नहीं हैं। ऐसा करना संविधान के खिलाफ है।

Created On :   3 April 2025 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story