Panna News: 33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित, बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित, बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन
  • 33 केव्हीए विद्युत लाइन देवेन्द्रनगर से रहेगी बाधित
  • बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

Panna News: मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपकेन्द्र सलेहा द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के कारण विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी। 26 अक्टूबर २०24 को 33 केव्ही लाइन देवेन्द्रनगर से सलेहा का मेंटीनेंस होने के कारण उपभोक्ताओं को सूचित किया गया है कि सुबह ०8 बजे से दोपहर तक सम्बंधित क्षेत्र अंतर्गत सलेहा उपकेन्द्र के सभी ग्रामों कठवरिया, पटना तमोली, गंज, कल्दा आदि ग्रामों की विद्युत बंद रहेगी। आवश्यकता अनुसार समय घटाया बढ़ाया जा सकता है। इस सम्बन्ध की जानकारी तेजभान चतुर्वेदी सलेहा द्वारा दी गई।

यह भी पढ़े -गांजा की अवैध खेती करने वाला युवक गिरफ्तार, खेत में लगे थे गांजे के २९ हरे पेड़, धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही

बीस बड़े बकायदारों के काटे गए कनेक्शन

विद्युत वितरण उप केन्द्र सलेहा में 24 अक्टूबर २०24 को कार्यपालन अभियंता अमितेष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सहायक अभियन्ता प्रशांत खरे, सहायक अभियन्ता टी.बी. चतुर्वेदी एवं अन्य स्टॉफ द्वारा सलेहा वितरण केंद्र के अन्तर्गत सलेहा टाऊन में 20 बड़े बकायादारों के विरुद्ध लगभग 5 लाख रूपये के विद्युत देयक बकाया होने पर उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन के विच्छेदन की कार्यवाही की गई। इसके अलावा 1.10 लाख रूपये की राशि की वसूली की गई। साथ ही चोरी से विद्युत का उपयोग कर रहे उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता प्रशांत खरे, सहायक अभियन्ता तेजभान चतुर्वेदी, परीक्षण सहायक रविशंकर गर्ग, बृजकिशोर कुशवाहा, राजेश नामदेव, अनिल गौतम व समस्त स्टॉफ शामिल रहा।

यह भी पढ़े -गांजा की अवैध खेती करने वाला युवक गिरफ्तार, खेत में लगे थे गांजे के २९ हरे पेड़, धरमपुर पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   25 Oct 2024 12:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story