पन्ना: आईटीआई में किया गया ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन, ३२ छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

आईटीआई में किया गया ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन, ३२ छात्र-छात्राओं का किया गया चयन
  • आईटीआई में किया गया ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन
  • ३२ छात्र-छात्राओं का किया गया चयन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई द्वारा लगातार आईटीआई के छात्र-छात्राओं हेतु रोजगार अवसर मुहैया कराने के उद्देश्य से कैम्पस प्लेसमेण्ट का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में १३ जुलाई शनिवार को ओपन कैम्पस प्लेसमेण्ट का ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें करीब ६० छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और ३२ बच्चों का सिलेक्शन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वैष्णव माता प्रायवेट आईटीआई के संचालक अंकुर त्रिवेदी, महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अविनाश पाण्डेय, आईटीआई के प्राचार्य अमित पाण्डेय, डॉ. रंजना अहिरवार द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके बाद श्री त्रिवेदी ने सभी को संबोधित करते हुए कि आज के समय में सभी को ऐसी शिक्षा लेना चाहिए जिससे व शीघ्रता के साथ रोजगार पा सकें इस हेतु संस्था द्वारा हर संभव प्रयास करते हुए कोशिश की जाती है कि बेहतर से बेहतर कंपनियों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का प्लेसमेण्ट आयोजित कराया जाये।

यह भी पढ़े -बिटनरी से रानीबाग मार्ग की सड़क में भरा पानी, राहगीर हो रहे परेशान, वाहनों को निकलने में दिक्कत

इसके बाद बेकार्ट प्रायवेट लिमिटेड कंपनी पूणे महाराष्ट्र से आये एचआर उमेश सिंह द्वारा भी सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्लेसमेण्ट की प्रक्रिया प्रारंभ करते हुए सभी छात्र-छात्राओं का एक-एक करके शैक्षणिक दस्तावेजों का सत्यापन करने के उपरांत उनका साक्षात्कार लिया गया और उनकी योग्यता के अनुसार उन्हें कंपनी में नियुक्ति के लिए ऑफर लेटर दिया गया। जिसे लेकर छात्र-छात्रायें अपनी-अपनी ज्वाईङ्क्षनग दे सकते हैं। कैम्पस प्लेसमेण्ट के सफल आयोजन में सहायक प्राध्यापक मनोज गौर, राजकुमार सेन, बृजकिशोर त्रिपाठी, कीरत लोधी, महेश कुर्मी, अतुल पाण्डेय, रजनीश गुप्ता, मनोज जडिया, प्रदीप सिंह लोध, भूपेन्द्र चौबे, श्रीमती नितिका डिनायक, रिचा तिवारी, श्रृद्धा नायक, नेहा सेन, राधा वर्मा, शिभा सिंह सोलंकी, कविता मालवीय, साधना साहू, सांवली डागौर सहित सभी का सहरानीय योगदान रहा।

यह भी पढ़े -पन्ना विधायक ने हाईस्कूल भवन छतैनी का किया भूमिपूजन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण

Created On :   15 July 2024 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story