पन्ना: चौकी प्रभारी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, सरपंच पर मीडिया कर्मियों की झूठी शिकायत करवाने का आरोप

चौकी प्रभारी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन, सरपंच पर मीडिया कर्मियों की झूठी शिकायत करवाने का आरोप
  • चौकी प्रभारी को पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन
  • सरपंच पर मीडिया कर्मियों की झूठी शिकायत करवाने का आरोप

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। ग्राम पंचायत बोरी निस्तारी तालाब के मेढ में लगे पेड़ों की बिना अनुमति के कटाई करवाये जाने की जानकारी के बाद पहँुचे स्थानीय दो मीडिया कर्मियों की झूठी शिकायत ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा करवाये जाने को लेकर पत्रकारों ने चौकी प्रभारी बोरी को ज्ञापन सौंपा है। सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि स्थानीय दो मीडियाकर्मी तालाब की मेढ के नीचे लगे पुराने यूकेलिप्टस के पेड़ों के बिना अनुमति के पंचायत द्वारा काटे जाने की ग्रामीणों से मिली सूचना पर शाहनगर से दो मीडियाकर्मी दिनांक २४ मई को पहँुचे थे जहां पर ग्राम पंचायत सरपंच भी मौजूद मिले और सूचना के अनुसार पेड़ भी कटे मिले। जिस पर दोनों मीडियाकर्मियों ने कटे पाए गए पेड़ों की फोटो ली और वापिस अपने घर आ गए। शाम को लगभग ७ बजे बोरी चौकी से दोनों मीडियाकर्मियों को फोन से सूचना मिली कि उनके खिलाफ शिकायती आवेदन प्राप्त हुए है दोनों चौकी आ जाये। जिस पर दोनों लोग मीडियाकर्मियों ने जानकारी ली तो पता चला जिस व्यक्ति ने शिकायत की है वह ग्राम पंचायत के सरपंच का करीबी है और बोरी ग्राम पंचायत के सरपंच ने अपनी इस अनियमितता को छुपाने के उद्देश्य से झूठी शिकायत करवाई गई है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि झूठी शिकायत करने वाले के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।

यह भी पढ़े -मनरेगा से कराए गए कार्यों में गडबड़ी, जनपद सदस्य ने लगाए राशि निकालने के आरोप

Created On :   27 May 2024 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story