- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- मनरेगा से कराए गए कार्यों में...
पन्ना: मनरेगा से कराए गए कार्यों में गडबड़ी, जनपद सदस्य ने लगाए राशि निकालने के आरोप
- मनरेगा से कराए गए कार्यों में गडबड़ी
- जनपद सदस्य ने लगाए राशि निकालने के आरोप
डिजिटल डेस्क, सलेहा नि.प्र.। केंद्र सरकार द्वारा गांवों में रहने वाले बेरोजगार व्यक्तियों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए तथा उन्हें अपना भरण-पोषण करने के लिए सरकार द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना लागू कर देश के ग्रामीण श्रमिकों को गांव में ही 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना संचालित की जा रही है। जिसके संचालन का कार्य ग्राम पंचायत को दिया गया है कि गांव के निर्धन एवं गरीब परिवारों को उसका लाभ दिलाया जाए। जिससे यह योजना गरीबों के उदर-पोषण की योजना बनकर उनको लाभ प्रदान कर सके लेकिन यह योजना गरीबों के कल्याण की अपेक्षा शासकीय कर्मचारियों, पंचायत के जनप्रतिनिधियों तथा उनके परिवारों के कल्याण की योजना बनकर रह गई है।
यह भी पढ़े -कियोस्क बैंक को चोरों ने बनाया निशाना, पांच दुकानों के टूटे ताले
वर्तमान समय में जनपद पंचायत गुनौर अंतर्गत पंचायतों में मनरेगा तथा पांचवें वित्त से भारी भरकम राशि केंद्र सरकार द्वारा पंचायतों को दी गई है लेकिन पंचायतों द्वारा धरातल में काम भारी भरकम मशीनों से कराया जाता है और मजदूरों के नाम पैसे का भुगतान किया जाता है। जिसे अधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर पंचायत द्वारा मनमाने ढंग से कार्य का संचालन किया जाता है। जनपद पंचायत गुनौर के सदस्य रामशिरोमणि मिश्रा द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया कि जनपद पंचायत अंतर्गत ऐसी बहुत सी पंचायतें हैं जहां पर मनरेगा के कार्यों में भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है और काम बहुत कम मात्रा में होता है राशि भारी भरकम निकल ली जाती है चाहे वह कार्य मनरेगा से सीसी निर्माण कार्य, तालाब का गहरीकरण, नाली निर्माण, मेढ बंधान आदि अन्य कार्य हैं जो जनपद अन्तर्गत संचालित हो रहे हैं।
यह भी पढ़े -गोलीकाण्ड के आरोपी का तीन माह से नाम नहीं जान सकी पुलिस, फरियादी को बुलाया गया थाना, तबीयत बिगडी हुई मौत
Created On :   27 May 2024 10:14 AM IST