पन्ना: शासकीय कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न

शासकीय कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न
  • शासकीय कन्या महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान सत्र में सभी महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षारंभ समारोह आयोजित कराने के निर्देश जारी किये गए हैं। जिसके पालन में शासकीय कन्या महाविद्यालय में दिनांक ०३ जुलाई को तृतीय दिवस नवप्रवेशित छात्राओं को संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत संवैधानिक मौलिक कत्र्तव्यों, कार्य स्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीडन (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम (2013), सूचना का अधिकार अधिनियम (2005) लोक सेवा गारंटी अधिनियम (2010) तथा साइबर और बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. श्रीमती गिरिजेश शाक्य द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी छात्राओं को दी गई।

यह भी पढ़े -ग्राम दमुईया पहाडी व हरदुआ कोठी में भीषण पेयजल संकट, पानी के लिए ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा

द्वितीय वक्ता के रूप में गृहविज्ञान विषय की प्रभारी डॉ. प्राची श्रीवास्तव द्वारा छात्राओं को स्वास्थ्य, सुरक्षा और बचाव संबंधी जानकारी, परामर्श एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाऐं, विद्यार्थी सहायता सेवाओं की जानकारी दी गई। तृतीय वक्ता के रूप में महाविद्यालय की क्रीडा अधिकारी श्रीमती नाहिद अख्तर द्वारा नवप्रवेशित छात्राओं को खेल और फिटनेस गतिविधियों, मनोरंजन खेल और प्रतियोगिताओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। आज ०३ जुलाई को तीन दिवसीय दीक्षारंभ समारोह का समापन हो गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -कलेक्टर ने मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज पोस्टर का किया विमोचन, प्रतियोगिता के लिए 8 जुलाई तक होंगे पंजीयन

Created On :   4 July 2024 2:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story