पन्ना: ग्राम पंचायत सुनवारी का पानी का टैंकर हुआ चोरी

ग्राम पंचायत सुनवारी का पानी का टैंकर हुआ चोरी
  • पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनवारी
  • ग्राम पंचायत सुनवारी का पानी का टैंकर हुआ चोरी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पवई जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सुनवारी का पानी का टैंकर चोरी हो जाने की घटना सामने आई है। पंचायत सरपंच गुज्जी लाल आदिवासी पिता स्वर्गीय अनारी आदिवासी उम्र ३५ वर्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने पवई थाने में अज्ञात चोर के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३७९ के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा चोरी के संबंध में थाने में लिखित आवेदन दिया गया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी ग्राम पंचायत सुनवारी में ग्राम सुनवारी एवं बराहो आते हैं दोनों ग्रामों के बीच ग्राम पंचायत के पास एक पानी का टैंकर आवश्यकता अनुसार उपयोग हेतु है। ग्राम बराहों का मुल्लू लोधी दिनांक ०७ जनवरी २०२४ से दिनांक १० जनवरी २०२४ तक के लिए अपनी निजी आवश्यकता के लिए पंचायत का पानी का टैंकर ले गया था और टैंकर अपने घर के सामने खडा किया था।

यह भी पढ़े -सटोरियों के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

वह आज दिनांक १० जनवरी को ग्राम बराहो पहुंचा था तब पता चला कि मुल्लू लोधी के घर के सामने से पंचायत का टैंकर चोरी हो गया है पता चलने पर बराहो जाकर मुल्लू लोधी से पूछा तो उसने बताया कि दिनांक ०९ जनवरी को रात ०८ बजे तक घर के सामने खडे पानी के टैंकर को उसने देखा था। अगल दिन १० तारीख को सुबह करीब ०७ बजे देखा तो टेैंकर नही था टैंकर को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है।

यह भी पढ़े -पंचायत भवन के कमरों में रखी गेहूं, चावल की २५ बोरियों की ताला तोडकर हुई चोरी

Created On :   12 Jan 2024 7:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story