- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया...
पन्ना: खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया २१.५० लाख रूपए का गांजा जप्त, मामले में पकड़े गए तीन आरोपी, एक १७ वर्षीय नाबालिग बालिका
- खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया २१.५० लाख रूपए का गांजा जप्त
- मामले में पकड़े गए तीन आरोपी
- एक १७ वर्षीय नाबालिग बालिका
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना जिले की शाहनगर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे के मामले में एक बड़ी कार्यवाही करते हुए २१.५० लाख रूपए मूल्य का गांजा शाहनगर के थाना क्षेत्र कुपना से २१.५० रूपए मूल्य का गांजा जप्त किया गया है। जप्त किए गए १ क्विटंल ७०० ग्राम गांजे को पकड़े गए तीन आरोपियों द्वारा एक खण्डहरनुमा मकान में छुपाकर रखा गया था। पुलिस द्वारा जो तीन आरोपी पकड़े गए उनमें एक १७ वर्ष की नाबालिग बालिका शामिल है। पुलिस द्वारा प्रकरण के दो वयस्क आरोपियों निरजेश पिता मताल बहेलिया उम्र 20 वर्ष एवं किरकन बहेलिया पिता राजकुमार बहेलिया उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर जिला पन्ना को गिरफ्तार किया गया है वहीं १७ वर्षीय नाबालिग बालिका के विरूद्ध जेजे एक्ट के तहत नियमानुसार पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है। जिन तीन आरोपियों को पकड़ते हुए पुलिस द्वारा गांजा जप्त किया गया उनके द्वारा पूंछताछ में पुलिस को जानकारी दी गई कि वह उड़ीसा से सस्ते दामों में खरीदकर दो अन्य साथियों रखरू पिता नुक्ति उम्र 25 वर्ष नजर बाई पति संहिसा उम्र 23 वर्ष दोनो निवासी कुपनाघाट थाना शाहनगर के साथ लेकर आए थे और बेचने के लिए छुपाकर रखा था।
यह भी पढ़े -रवि प्रकाश खरे को सौंपा गया जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार, राज्य शासन से पदस्थापना होने तक बनें रहेंगे पद पर
शाहनगर थाना पुलिस द्वारा गांजे के मामले में सफलता पूर्वक की गई बड़ी कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा द्वारा पत्रकार वार्ता में जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत दिनांक २८ दिसम्बर को शाहनगर थाना प्रभारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी ग्राम कुपना में बहेलियों के एक घर में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा छिपा रखा हुआ है। थाना प्रभारी द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी पवई सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन में अनुविभाग स्तर पर शाहनगर थाना प्रभारी रजनी शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। गठित पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही के संबंध में विहित प्रावधानों के अनुसार सभी तैयारियां पूरी की गई और त्वरित रूप से कार्यवाही के लिए पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंची जहां पर पुलिस टीम को देखकर दो व्यक्ति एवं एक नाबालिग बालिका द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिनकी घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया तथा पूंछताछ कर एक खण्डहरनुमा घर में छुपाये गए गांजे के संबंध में तलाशी ली गई तो प्लास्टिक की कुल तीन बोरियों में कुल अवैध मादक पदार्थ गाँजा 107 किलो 500 ग्राम कुल कीमती करीबन 21 लाख 50 हजार रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुए दो वयस्क आरोपियों को गिरफ्तार किया गया तथा १७ वर्षीय नाबालिग विधि विरूद्ध बालिका को पकडक़र प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की गई। पूंछताछ में आरोपियों द्वारा दो अन्य आरोपियों के साथ उड़ीसा से गांजा लेकर आना बताया गया जिन्हें प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया है तथा उनकी तलाश की जा रही है। पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही कर एनडीपीएस एक्ट की धारा ८/२० के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है पुलिस की विवेचना जारी है।
यह भी पढ़े -जिला अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण सम्पन्न, उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधीश पी.एन. सिंह रहे उपस्थित
कार्यवाही में इनका रहा योगदान
संपूर्ण कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई सौरभ रत्नाकर, थाना प्रभारी शाहनगर निरीक्षक रजनी शुक्ला, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल सिंह, थाना प्रभारी पवई सुयश पाण्डेय, थाना प्रभारी रैपुरा उपनिरीक्षक मनोज यादव, थाना शाहनगर से उपनिरीक्षक संतोष मशराम, सहायक उपनिरीक्षक अवधराज उईके, प्रधान आरक्षक ईदुल बक्श, आरक्षक दिनेश, रविन्द्र, सायबर सेल टीम एवं अनुभाग पवई की टीम का सराहनीय योगदान रहा।
८ माह मेें गांजे के ३१ प्रकरणो में डेढ़ करोड़ का गांजा जप्त
पुलिस अधीक्षक सांई कृष्णा एस थोटा ने पत्राकार वार्ता में बताया कि अवैध मादक पदार्थो की सूचनाओ पर पुलिस द्वारा जिले में शीघ्रता के साथ सफल कार्यवाहियां की जा रही है। विगत ८ माह में पुलिस द्वारा गांजा तस्करों के विरूद्ध कुल ३१ प्रकरण दर्ज कर ६६ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल ७ क्विंटल ४५ किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है। जो कि लगभग डेढ़ करोड़ मूल्य का गांजा जप्त हुआ है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने आकांक्षी विकासखंड अजयगढ़ में ली समीक्षा बैठक, 15 अगस्त तक अपेक्षित प्रगति लाने के दिए निर्देश
Created On :   1 July 2024 3:11 PM IST