- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- वन विभाग ने चार स्थानों से हटवाया...
पन्ना: वन विभाग ने चार स्थानों से हटवाया अवैध अतिक्रमण, रैपुरा वनपरिक्षेत्र का मामला
- वन विभाग ने चार स्थानों से हटवाया अवैध अतिक्रमण
- रैपुरा वनपरिक्षेत्र का मामला
डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। मुख्य वन संरक्षक संजीव झा एवं वनमण्डलाधिकारी दक्षिण वनमण्डल पुनीत सोनकर द्वारा वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण रोकथाम अभियान चलाया जा रहा है। वनपरिक्षेत्राधिकारी रैपुरा राजित द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि १६ जुलाई को रैपुरा के बीट जामुनडांड के कक्ष क्रमांक पी-१०९० में चार जगहों पर जहां अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही थी वहां बागड हटायी गई एवं अतिक्रमण कर रहे लोगों को समझाइश दी गई। विभिन्न क्षेत्रों में कंटूर ट्रेंच बनाए गए एवं कंटीले बबूल के बीज़ की बुवाई की गई। वन अमले में मोहंद्रा एवं पवई की टीमें भी शामिल थी टीम का साथ रैपुरा पुलिस ने भी दिया। लगभग 60 लोगों की टीम ने चारों जगहों पर लगभग दस से पंद्रह एकड़ वन भूमि पर अतिक्रमण की कोशिश को नाकाम किया गया।
यह भी पढ़े -समाज सेवी डॉ. अमित खरे के द्वारा दी गई राशि से तैयार हुई धर्मशाला, वैदिक मंत्राोच्चारण के बीच मुडवारी मेें धर्मशाला का हुआ लोकार्पण
Created On :   17 July 2024 10:23 AM IST