सीएम राइज विद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किए प्रस्तुत

सीएम राइज विद्यालय में हुआ ध्वजारोहण, बच्चों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रम किए प्रस्तुत

ककरहटी नगर परिषद सहित क्षेत्राचंल में ७७वां स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। ककरहटी स्थित सीएम राइज विद्यालय में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। सामूहिक राष्ट्रगान में विद्यालय की छात्र-छात्राओ के साथ अतिथिगण उपस्थित गणमान्यजन, विद्यालय स्टॉफ तथा अन्य उपस्थित जन शामिल हुए। ध्वजारोहण कार्यक्रम के उपरांत संस्था के प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेेला के निर्देशन में छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, उपाध्यक्ष श्रीमती वर्षा त्रिपाठी, संस्था प्राचार्य श्रीमती इंदिरा राजे बुंदेला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओम मिश्रा, समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी, पार्षद महेन्द्र यादव द्वारा किया गया। आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीइम राइज विद्यालय के साथ ही नगर के अन्य शैक्षणिक संस्थाओ के छात्र-छात्राओ ने भागेदारी करते हुए देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुतियां दी गई। उपस्थितजनो ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर व्यक्तिगत रूप से पुरूस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रामशिरोमणि द्विवेदी द्वारा किया गया।

संस्थाओं में फहराया गया तिरंगा

ककरहटी कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में स्वतंत्रता दिवस विद्यालयों, शासकीय कार्यालयों, संस्थाओ में ध्वजारोहण आयोजित हुआ। सहकारी समिति ककरहटी में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने, पुलिस चौकी में एसआई जी.एस.बाजपेयी ने, नगर परिषद मे अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी ने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ककरहटी में डॉ. दिलीप साहू ने, आगंनबाडी केन्द्र क्रमांक ७-८ तथा शान्ति आश्रम शिशु मंदिर में समाज सेवी कैलाश त्रिपाठी ने, ग्राम पंचायत ककरहटा में सरपंच रामकरण सिंह ने, रानीपुरा ग्राम पंचायत में श्रीमती पाण्डेय ने, देवरी रनवाहा ग्राम पंचायत में सरपंच श्रीमती प्रीति यादव ने, गढीपडरिया ने श्रीमती इन्द्रवती कुशवाहा ने ध्वजारोहण किया।

Created On :   18 Aug 2023 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story