- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से...
पन्ना: नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से निराकृत हुए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के पांच प्रकरण
- पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहा
- नेशनल लोक अदालत में राजीनामा से निराकृत हुए पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के पांच प्रकरण
डिजिटल डेस्क, पन्ना। परिवारिक विवादों के सुलभ पूर्वक निराकरण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहा है पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के मार्गदर्शन में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के समक्ष आए प्रकरणों में से १५ प्रकरणों को दिनांक ९ मार्च २०२४ को नेशनल लोक अदालत में निराकरण के लिए केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक नजमुन निशा महिला आरक्षक कीर्ति सिंह, काउंसलर लक्ष्मी गुप्ता द्वारा तैयार करते हुए रखा गया। जिनमें से पांच प्रकरणों का लोक अदालत में आपसी सुलह पूर्वक राजीनामा कराने में सफलता प्राप्त हुई और टूट रहे रिश्ते आपस में जुड गए। जिन पांच प्रकरणों का नेशनल लोक अदालत में निराकरण हुआ उसमें आवेदक कौशल किशोर निवासी अजयगढ अनावेदिका रशिम कुशवाहा कटरा कालिंजर, आवेदिका आरती खरे निवासी बेनीसागर अनावेदक नवीन खरे निवासी पिपरा थाना श्रीनगर जिला महोबा, आवेदिका करिश्मा कुशवाहा निवासी देवेन्द्रनगर अनावेदक संपत्त कुशवाहा निवासी बमीठा, आवेदिका श्रीमती राधा रैकवार अमानगंज अनावेदक सुखेन्द्र रैकवार गुनौर, आवेदिका आभा पटेल ग्राम सुनवानी शामिल है।
यह भी पढ़े -श्री किशोर जी मंदिर के सांस्कृतिक मंच में लगी होर्डिंग अज्ञात ने फाडी
साथ रहने को तैयार हुए पति- पत्नी
केन्द्र प्रभारी उपनिरीक्षक नजमुन निशा ने बताया कि करिश्मा कुशवाहा ने अपने पति संपत्त कुशवाहा के विरूद्ध पुलिस परिवार केन्द्र में आवेदन दिया था कि उसका पति शराब और गांजा पीकर मारपीट करता है तथा अच्छे से नहीं रहता है। इस पर संपत्त कुशवाहा ने बताया कि पत्नी फोन पर बात करती है बिना बताए कहीं भी चली जाती है बच्चों का ध्यान नही रखती। प्रकरण में दोनों की काउंसलिग कर उन्हें समझाया गया जिस पर पति द्वारा नशा करने पर पत्नी के साथ मारपीट नहीं करने एवं पत्नी द्वारा जिम्मेदारियों को समझकर काम करने पर अपनी सहमति दी और दोनों आपस सहमत होकर साथ रहने को लेकर तैयार हो गए है। इसी तरह आभा पटेल द्वारा शिकायत की गई थी कि उसका पति दूसरे के कहने पर चलता है तथा बेवजह मारपीट करता है रिश्तेदारी में भी जाने नहीं देता। बात-बात में घर से निकाल देता है जिस पर अनावेदक कमलेश को परिवार कमलेश को परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बुलाया गया जिसमें पत्नी को लेकर बताया कि वह बिना बताए रिश्तेदारों के यहां चली जाती है और बात भी नहीं मानती। परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा पति-पत्नी के विवाद को गहराई से समझाया गया और दोनों की काउंसलिग की गई जिस पर दोनों आपस में सहमत होकर एक-दूसरे के साथ समन्वय के साथ साथ रहने के लिए तैयार हो गए।
यह भी पढ़े -श्री किशोर जी मंदिर के सांस्कृतिक मंच में लगी होर्डिंग अज्ञात ने फाडी
Created On :   10 March 2024 3:41 PM IST