पन्ना: विद्युत तार से भडक़ी आग, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड गेहूं जलकर खाक झूलते बिजली के तारों से आए दिन हो रही घटनाएं

विद्युत तार से भडक़ी आग, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड गेहूं जलकर खाक झूलते बिजली के तारों से आए दिन हो रही घटनाएं
  • विद्युत तार से भडक़ी आग, ट्रैक्टर-ट्रॉली में लोड गेहूं जलकर खाक
  • झूलते बिजली के तारों से आए दिन हो रही घटनाएं

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों, ग्रामों एवं रास्तों में झूलते बिजली के तारों से आए दिन घटनायें हो रहीं हैं। इसके बाद भी विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा इनका सुधार कार्य नहीं करवाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के धरमपुर थाना अंतर्गत ग्राम रतनपुर बहिरवारा का सामने आया है। जहां अपनी कडी मेहनत से उपार्जित गेहूं की फसल को पकने के बाद कटवाकर ट्रैक्टर-टाली में लोड कर गहाई करवाने के लिए अपने घर की ओर ले जा रहे नरेन्द्र सिंह लोधी के ट्रैक्टर-ट्राली में लोड गेहूं की फसल में विद्युत तार टच होने की वजह से अचानक आग भडक गई और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। लोगों के द्वारा मौके पर पहुंचकर किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब तक आग बुझाई गई काफी फसल जलकर खाक हो चुकी थी इस घटना में किसान को काफी नुकसान हुआ है जिससे पूरा परिवार परेशान है। ग्रामीणों के द्वारा पीडित किसान को आर्थिक सहायता और विद्युत लाइन के मेंटेनेंस की मांग उठाई गई है।

यह भी पढ़े -निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों को खिलाया जा रहा बेस्वाद भोजन, भूख मिटाने जबरदस्ती खा रहे खाना

Created On :   18 April 2024 4:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story