पन्ना: पर्यटक ग्राम मडला में पेयजल संकट, नल जल योजना दिखावे तक सीमित

पर्यटक ग्राम मडला में पेयजल संकट, नल जल योजना दिखावे तक सीमित
  • पर्यटक ग्राम मडला में पेयजल संकट
  • नल जल योजना दिखावे तक सीमित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। गर्मी इस समय दिन-प्रतिदिन बढती जा रही है लोगों को मानसून का इंतजार है वहीं दूसरी ओर पानी की समस्या भी बढने लगी है। पेयजल उपलब्ध कराने वाले जिम्मेदार विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं। करोडों की लागत से बनाई गई नल जल योजना बेकार साबित हो रही है तथा सरकार की उक्त घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है। जिसका ढिंढौरा पूरे देश में पीटा जा रहा है कि हर गरीब के घर पर पाईप लाईन डालकर टोटीं से पानी पंहुचाया जा रहा है लेकिन यह नलजल योजना धरातल पर कोरी साबित हो रहीं हैं।

यह भी पढ़े -गोदाम में जमा करने पहुंचे ट्रकों के सरसों को सर्वेयर द्वारा मनमाने तरीके से लौटाने का आरोप

अधिकांश ग्रामों की नलजल योजनाए बंद पडी हुई है हैण्डपंप भी खराब है जबकि सरकार द्वारा गर्मी आने के पूर्व ही जल स्त्रोतों को दूरस्थ करने के आदेश जारी किये जाते है। उदाहरण के तौर पर पर्यटन ग्राम मडला में क्षेत्रीय विधायक तथा पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के प्रयास से नलजल योजना प्रारंभ की गई तथा लाखों की लागत से टंकी का निर्माण किया गया था एवं केन नदीं से उक्त टंकी को भरने के लिए पाईप लाईन डाली गई थी तथा पूरे ग्राम मडला मे भी पाईप लाईन डालकर पानी देने का कार्य प्रारंभ हुआ था। जिसका बकायदा लोकार्पण भी किया गया था लेकिन ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि उक्त नल जल योजना एक से दो महीना तो सही ढंग से संचालित हुई लेकिन उसके बाद से वह लगातार बंद पडी है। केन नदी से किसी प्रकार पानी लाकर अपना काम चला रहें हैं। स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक तथा जिला कलेक्टर से नलजल योजना में सुधार कार्य कराये जाने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े -छत्रशाल महाविद्यालय में माई भारत पोर्टल एवं डिजिटल लिटरेसी का हुआ प्रशिक्षण

Created On :   16 Jun 2024 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story