पन्ना: जिला अभिभाषक संघ निर्वाचन, पदाधिकारियों के लिए होगा मुकाबला, कार्यकारणी में सोलह सदस्य निर्विरोध

जिला अभिभाषक संघ निर्वाचन, पदाधिकारियों के लिए होगा मुकाबला, कार्यकारणी में सोलह सदस्य निर्विरोध
  • जिला अभिभाषक संघ निर्वाचन
  • पदाधिकारियों के लिए होगा मुकाबला
  • कार्यकारणी में सोलह सदस्य निर्विरोध

डिजिटल डेस्क, पन्ना। प्रतिष्ठा पूर्ण जिला अभिभाषक संघ के निर्वाचन को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार आज जिन अभ्यर्थियों द्वारा जिन पदो के लिए पर्चे दाखिल किए चुनाव से नाम वापिस लिए जाने की समय सीमा अपरान्ह ३ बजे समाप्त हो गई जिसके बाद निर्वाचन अधिकारी अभिभाषक संघ निर्वाचन पन्ना अधिवक्ता परशुराम गर्ग द्वारा विभिन्न पदों पर अंतिम रूप से शेष बचे अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। जिला अभिभाषक संघ ने कार्यकारणी सदस्य के कुल २० पदों में से १६ लोगों द्वारा नामांकन फार्म जमा किए गए थे जो कि सभी वैध घोषित किए गए थे और इसके बाद कार्यकारणी के सदस्य के लिए किसी भी आवेदनकर्ता द्वारा नाम वापिस नहीं लिया गया जिस पर जिला अभिभाषक संघ की कार्यकारणी हेतु १६ सदस्य निविरोध हो गए है।

यह भी पढ़े -गुटखा खरीदने पर रूपए को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद

वहीं जिला अभिभाषक संघ के सभी पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, पुस्तकालय अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए एक से अधिक नामांकन होने पर मतदान प्रक्रिया से पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा जिसके लिए २९ मई २०२४ को सुबह १०:३० बजे से दोपहर ४ बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्त होने तत्काल बाद मतगणना का कार्य २९ मई को ही होगा तथा चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु तीन प्रत्याशी, उपाध्यक्ष पद हेतु चार प्रत्याशी, सचिव पद हेतु दो प्रत्याशी, सहसचिव पद हेतु दो प्रत्याशी, पुस्तकालय पद हेतु दो प्रत्याशी तथा कोषाध्यक्ष पद हेतु दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में है।

कार्यकारणी सदस्य के लिए यह निर्वाचित हुए निर्विरोध

जिला अभिभाषक संघ के लिए कार्यकारणी सदस्य के लिए कुल २० पदों के विरूद्ध १६ अधिवक्ताओ ने पर्चे दाखिल किए थे जो कि सभी निविरोध निर्वाचित हो गए है इनमें अरूण प्रकाश मिश्रा, कैलाश मोदी, रामखिलवान सेन, सुनील कुमार द्विवेदी, रामप्रताप लोध, राजेश कुमार निगम, कैलाश बिहारी खरे, सौरभ कुमार शर्मा, चंद्र मोहन शर्मा, रत्नेश कुमार खरे, भानू प्रताप जडिया, आशीष कुमार साहू, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, राकेश कुमार गोस्वामी, शैलेश कुमार अग्रवाल, दिनेश कुमार शर्मा शामिल है।

यह भी पढ़े -सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण ठेकेदार पर अवैध उत्खनन करने के आरोप, नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम लिखा पत्र

अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला, सचिव के लिए आमने-सामने की टक्कर

जिला अभिभाषक संघ चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता अशोक कुमार सक्सेना, राजेश दीक्षित, सुशील कुमार खरे, राजेश तिवारी, रामेश चंद्र तिवारी द्वारा नामांकन फार्म जमा किए गए थे जिनमें से अधिवक्ता सुशील कुमार खरे और रमेश चंद्र तिवारी द्वारा नाम वापिस लिए जाने के फलस्वरूप अध्यक्ष पद हेतु अशोक कुमार सक्सेना, राजेश तिवारी, राजेश दीक्षित के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद हेतु नामांकन दाखिल करने वाले दो अभ्यर्थियों मनोज सोनी, कृष्ण किशोर तिवारी द्वारा नामांकन वापिस ले लिए गए है और उपाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ताओं राहुल खरे, राज कुमार कुशवाहा, सचिन पटेल, राजेश कुमार शर्मा के बीच चतुषकोणीय मुकाबला होगा।

यह भी पढ़े -निर्माणाधीन पानी की टंकी से नहीं हो रही पानी की सप्लाई, सलेहा में पेयजल संकट की समस्या बरकरार

सचिव पद हेतु कृपाशंकर पाण्डेय, सुनील कुमार खरे, कृष्ण किशोर तिवारी द्वारा नाम वापिस लिए जाने के फलस्वरूप उदय कुमार त्रिपाठी, रामनारायण सिंह, के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी। सह सचिव पद हेतु अरविन्द कुमार पाण्डेय, आनंद कुमार सिंगरौल, पुस्तकालय अध्यक्ष हेतु पवन कुमार यादव, धीरेन्द्र कुमार नामदेव के बीच भी आमने-सामने की टक्कर होगी। वहीं कोषाध्यक्ष पद हेतु अधिवक्ता गोविन्द नारायण त्रिपाठी और आनंद नारायण तिवारी द्वारा नामांकन वापिस लेने के पश्चात शेष बचे दो प्रत्याशियों पंकज कुमार गर्ग और भरतलाल पटेल के बीच आमने-सामने की टक्कर होगी।

Created On :   23 May 2024 12:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story