पन्ना: गुटखा खरीदने पर रूपए को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद

गुटखा खरीदने पर रूपए को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद
  • गुटखा खरीदने पर रूपए को लेकर दुकानदार व ग्राहक में विवाद
  • दुकानदार ने भी कराई थाने में रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहनगर कस्बा मुख्यालय स्थित लोक सेवा केन्द्र के समीप एक चाय की दुकान में ग्राहक और दुकानदार के बीच रूपए चुकाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है। घटना विवाद को फरियादी महेन्द्र दीक्षित पिता रामचरण दीक्षित उम्र ३६ वर्ष निवासी पिपरिया ज्योतिषी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक २१ मई को दोपहर लगभग ३ बजे उसने लोक सेवा केन्द्र के पास श्याम सिंह पटेल की चाय पान की दुकान पर जाकर उससे गुटखा खरीदा साथ ही श्याम सिंह को २०-२० रूपए के दो नोट कुल ४० रूपए चुकाये गए तथा कुछ देर बाद वह वहां से जाने लगा तो श्याम सिंह बोला कि ४० रूपए का गुटखा खरीदा था २० रूपए दिए है २० रूपए और दो।

यह भी पढ़े -ई-उपार्जन पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी पसंद की तारीख और उपार्जन केन्द्र में बेच सकते हैं उपज

जिस पर उसने बताया कि २०-२० के दो नोट मेरे द्वारा दिए गए थे इस बात पर श्याम सिंह गाली देने लगा। तो मैंने मना किया तथा कहा कि २० रूपए और दे रहा हँू इसके बावजूद वह दुकान डिब्बा से बाहर निकल आया और उसके साथ लिपटकर मारपीट करने लगा। तीन मुक्का नाक के पास मारे तो खून निकलने लगा लोगों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद श्याम सिंह पटेल बोला कि अब यहां आए तो जान से खत्म कर देंगे। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी श्याम सिंह पटेल के विरूद्ध आईपीसी की धारा २९४, ३२३, ५०६ के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

यह भी पढ़े -सकरिया-डिघौरा सड़क निर्माण ठेकेदार पर अवैध उत्खनन करने के आरोप, नगर परिषद गुनौर की अध्यक्ष ने कलेक्टर के नाम लिखा पत्र

दुकानदार ने भी कराई थाने में रिपोर्ट

दुकानदार श्याम सिंह पटेल पिता स्वर्गीय हीरालाल पटेल ने घटना विवाद को लेकर शाहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि दिनांक २१ मई को दुकान में महेन्द्र दीक्षित और शानू खान आये और ४० रूपए वाला गुटखा लिया तथा महेन्द्र दीक्षित ने २० रूपए ही दिए तो उसके द्वारा २० रूपए मांगे तो महेन्द्र और शानू गालियां देने लगे रोकने पर शानू और महेन्द्र ने हांथ घूसों से मारपीट की। चिल्लाने पर लोगों ने बचाया तब जाते समय दोनो कह रहे थे कि हम लोगो से रूपए मांगे तो जान से खत्म कर देगें। पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

यह भी पढ़े -प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग करने पर नपा अमले ने चालानी कार्यवाही

Created On :   23 May 2024 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story