- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- घर से रास्ता भटकी ३ वर्षीय बालिका...
पन्ना: घर से रास्ता भटकी ३ वर्षीय बालिका को डायल १०० ने पहुंचाया परिजनों तक

- थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत जनपद पंचायत चौराहे पर
- घर से रास्ता भटकी ३ वर्षीय बालिका को डायल १०० ने पहुंचाया परिजनों तक
डिजिटल डेस्क,पन्ना। थाना कोतवाली पन्ना अंतर्गत जनपद पंचायत चौराहे पर २२ जुलाई २०२४ लोगों को एक तीन वर्षीय बच्ची मिली जो अपने घर का रास्ता भटक गई थी। जिसकी सूचना लोगों द्वारा डायल १०० कंट्रोल रूम को दी गई। जिस पर थाना कोतवाली में तैनात डायल १०० तत्काल मौके पर स्टॉफ प्रधान आरक्षक सुखेन्द्र सिंह और पायलट जीतेन्द्र रैकवार ने घटना स्थल पर पहुंचकर बच्ची को संरक्षण में लिया और उससे उसके घर का पता पूंछते हुए उसे अपने साथ थाना ले आये। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर बालिका के पिता महेन्द्र सिंह थाना कोतवाली पहुंचे और सत्यापन की पुष्टि होने के बाद पुलिस द्वारा बालिका को परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों द्वारा डायल १०० स्टॉफ का आभार व्यक्त किया गया है।
यह भी पढ़े -यातायात पुलिस द्वारा स्कूली वाहनों की चैकिंग का अभियान जारी, २७ वाहनों पर लगाया ५० हजार रूपए का जुर्माना
Created On :   23 July 2024 11:26 AM IST