एसडीआरफ की टीम ने किया रेसक्यू: केन नदीं में बहे आदिवासी महिला व पुरूष का मिला शव, ४ सितम्बर को पत्ती लेने गांव से गए थे नदीं

केन नदीं में बहे आदिवासी महिला व पुरूष का मिला शव, ४ सितम्बर को पत्ती लेने गांव से गए थे नदीं
  • केन नदीं में बहे आदिवासी महिला व पुरूष का मिला शव
  • ४ सितम्बर को पत्ती लेने गांव से गए थे नदीं

डिजिटल डेस्क, अमानगंज नि.प्र.। जिले के अमानगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरौंहा के मजरा पिपटपुरा के दो आदिवासी दम्पत्ति ०४ सितम्बर की शाम केन नदीं के उस पार से पत्ती लेने गए थे तभी बेटू आदिवासी व बडी बहू ट्यूब के सहारे नदीं पार करते समय बह गए थे। तीन दिन लगातार एसडीआरएफ टीम का रेसक्यू चला। रेसक्यू के दूसरे दिन ०६ सितम्बर को पण्डवन प्रताप से ०६ किमी दूर माछला घाट में बेटू आदिवासी व आज ०७ सितम्बर को नदीं के कोह में फंसे बडी बहू का शव बरामद कर लिया। दोनों शवों का अमागनगंज में पोस्टमार्टम करवाया गया। उल्लेखनीय है कि पिपटपुरा गांव के बेटू पिता टीकाराम आदिवासी उम्र ४५ वर्ष, श्रीमती सम्पताबई पति बेटू आदिवासी उम्र ३८ वर्ष, बहादुर आदिवासी पिता रामकिशुन उम्र ३५ वर्ष, बडी बहू पति बहादुर आदिवासी जंगल से पत्ती लाने के लिए गये हुए थे। जिसमें बेटू आदिवासी व बहादुर आदिवासी की पत्नि बडी बहू पानी के तेज बहाव में बह गए थे। गांव में शोक का माहौल व्याप्त है।

यह भी पढ़े -जिला पंचायत सदस्य एवं सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों जल शोधन प्लाण्ट ठोका ताला, जलकर की राशि नहीं मिलने से बंद की सप्लाई

Created On :   8 Sept 2024 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story