बच्चों को बगैर पकाकर मध्याहन भोजन दिए जाने की शिकायत

बच्चों को बगैर पकाकर मध्याहन भोजन दिए जाने की शिकायत
  • ग्रामीणों ने की शिकायत
  • अजयगढ विकासखण्ड में आने वाले कल्याणपुर गांव के स्कूल का मामला
  • शिकायत करने पर सीएसी जांच करने पहुंचे

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के अजयगढ विकासखण्ड के अंतर्गत आने वाले ग्राम कल्याणपुर के शासकीय प्राथमिक शाला में दिए जाने वाले माध्याहन भोजन बगैर पकाकर दिये जाने की शिकायत की गई है। ग्रामवासियों के द्वारा इसकी शिकायत करने पर 8 अगस्त को सीएसी जांच करने पहुंचे। जहां पर पदस्थ प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को डांटकर कहलाया गया कि विद्यालय में पका भोजन मिलता है और जो रसोइया भोजन बनाता है वहीं बनायेगा।

ग्रामवासियों ने आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक यह भी कहते हैं कि जो बच्चे खाना घर पर खाना खाते हैं उनको भोजन नहीं मिलेगा। जिला प्रशासन से मांग की गई है कि शासकीय प्राथमिक शाला में मध्याहन भोजन वाले रसोईया को हटाकर किसी दूसरे रसोईया को जिम्मेदारी दी जाये जिससे विद्यालय के बच्चों को मध्याहन भोजन मिल सके।

Created On :   10 Aug 2023 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story